गृहमंत्री से पूछे सवालों के पत्र के बाद शुरू हुई मान मनौव्वल
बाराबंकी।
विधानसभा क्षेत्र हैदरगढ़ के विधायक बैजनाथ रावत ने टिकट कटने के बाद गृहमंत्री को भेजे पत्र में 20 सवालों का जवाब मांगा था। राजनीतिक क्षेत्र में उनके पत्र को बगावत के नजरिए से देखा जा रहा था। अब उन्हें मनाने के लिए जिलाध्यक्ष व जिले की प्रभारी एक साथ उनके घर पहुंचकर काफी देर तक गुफ्तगू की। विधायक ने अपने पत्र में जिले से लेकर प्रदेश नेतृत्व पर बात न करने का भी आरोप लगाया था।
विधानसभा क्षेत्र हैदरगढ़ से विधायक बैजनाथ रावत का पार्टी ने इस बार टिकट काट दिया है। सीटिंग विधायक का टिकट कटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया था। शांत रहने वाले विधायक ने उम्मीदवार की घोषणा के दसवें दिन गृहमंत्री अमित शाह को 20 सवालों का पत्र भेज हलचल मचा दी है। विधायक ने अपने पत्र में जिले से लेकर प्रदेश नेतृत्व पर बात न करने का भी आरोप लगाया था। इसके बाद रविवार की शाम को पार्टी के जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश ने विधायक से मुलाकात की।
वहीं सोमवार सुबह बजे जिले की प्रभारी अर्चना मिश्रा ने उनके गांव भुलभुलिया पुरवा पहुंच विधायक से काफी देर तक बातचीत की। दोनों नेताओं में क्या बात हुई है इस बात का खुलासा भले न हो सका हो पर एक बात साफ हो गई है पार्टी इससे होने वाले नुकसान को रोकने की कवायद में जरूर जुट गई है। विधायक ने बताया कि टिकट काटने को लेकर पूछे गए सवालों का कोई जवाब अभी नहीं मिला है। कोई शर्त नहीं रखी है और पार्टी में ही रहकर ही आगे अपनी भूमिका का इंतजार कर रहा हूं।
