बाराबंकी

कई प्रत्याशी हत्या के प्रयास व धोखाधड़ी के आरोपी है

बाराबंकी।

विधानसभा चुनाव के समर में उतरे प्रत्याशियों में कई हत्या के प्रयास व धोखाधड़ी के आरोपी है। वहीं जहां कईयों पर बलवा जैसे मामले दर्ज है तो कुछ पर कोई आरोप नहीं है। यह जानकारी उम्मीदवारों ने स्वयं नामांकन के समय दाखिल किए शपथ-पत्र में दी है। जिले की छह विधानसभा क्षेत्र में चार प्रमुख राजनीतिक दलों के 24 प्रत्याशियों में नौ पर कोई आरोप नहीं है। जबकि कुछ पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं तो अधिकांश पर बलवा जैसी धाराओं में मुकदमें दर्ज होने की बात सामने आई है।

प्रत्याशियों के शपथपत्र के मुताबिक कुुुर्सी विधानसभा के सपा उम्मीदवार राकेश कुमार वर्मा पर नगर कोतवाली में वर्ष 2011 मारपीट, दंगा व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। वर्ष 2020 में बलवा आदि का मामला दर्ज किया गया है। दरियाबाद विधानसभा के सपा प्रत्याशी अरविंद सिंह गोप पर लखनऊ के हसनगंज व गोमती नगर थाने में हिंसा व जानलेवा हमले के तीन तथा मकान पर कब्जे करने समेत 11 मुकदमे दर्ज हैं।

बाराबंकी विधानसभा के सपा प्रत्याशी धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव पर शांतिभंग, धमकी देने व बलवा आदि के छह मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। जैदपुर विधानसभा के सपा प्रत्याशी गौरव रावत पर लखनऊ के बक्शी तालाब थाने में धोखाधड़ी, कूट रचना व जाली दस्तावेज तैयार करने तथा नगर कोतवाली में बलवा का मुकदमा दर्ज है। भाजपा प्रत्याशी साकेंद्र प्रताप वर्मा पर हाल में ही बलवा का मामला दर्ज किया गया है।

रामनगर विधानसभा के सपा प्रत्याशी फरीद महफूज किदवई पर नगर कोतवाली व कुर्सी थाने में तो भाजपा के शरद अवस्थी पर बलवा का मुकदमा दर्ज है। कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञानेश शुक्ला पर मारपीट व एससी-एसटी का केस हैदरगढ़ कोतवाली में दर्ज है। भाजपा के अमरीश रावत पर दहेज अधिनियम तो कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया व बसपा की ऊषा गौतम पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। भाजपा के सतीश शर्मा पर एनसीआर व बसपा के जग प्रसाद रावत पर बलवा का मामला दर्ज है।

कांग्रेस प्रत्याशी चित्रा वर्मा पर कोई केस नहीं है। हैदरगढ़ विधानसभा के सपा प्रत्याशी राममगन रावत पर मारपीट, धमकी व बलवा तथा भाजपा के दिनेश रावत पर अपराध के उकसाने का मुकदमा दर्ज है। जबकि बसपा व कांग्रेस प्रत्याशी पर कोई केस नहीं है। बसपा प्रत्याशी मीता गौतम व कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला पटेल पर कोई आरोप नहीं है। बसपा के रामकिशोर पर कोई आरोप नहीं है। भाजपा प्रत्याशी डॉ. रामकुमारी मौर्य, बसपा के विवेक वर्मा व कांग्रेस की प्रत्याशी रूही अकबाल पर कोई आरोप नहीं है।

ब्यूरो रिपोर्ट- मो. कदीर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button