वंशिता का नहीं लगा पाए पता, हंगरी में सुमित
बाराबंकी।
यूक्रेन में फंसे जिले के एक छात्र सहित 10 छात्र-छात्राओं के नाम सामने आए थे। इनमें शामिल छात्रों में आठ की वापसी हो गई है। बहरहाल, छात्रा वंशिता का पता प्रशासनिक टीम अब तक नहीं लगा सकी है। वहीं, सुमित वर्मा हंगरी बार्डर पार कर एयरपोर्ट के पास एक होटल में रुके हुए हैं। भारतीय दूतावास से अभी उनका संपर्क नहीं हो सका है।
फतेहपुर तहसील इलाके के पकरिया पुरवा के रहने वाले सुमित वर्मा यूक्रेन के खारकीव शहर में फंसे थे। सुमित के रिश्तेदार संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात को एक बजे सुमित से फोन पर बात हुई थी। सुमित यूक्रेन देश से निकलकर हंगरी देश के एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं और वहां एयरपोर्ट के पास ही एक होटल में रुके हैं।
भारतीय दूतावास के अधिकारियों से अभी संपर्क की कोशिश करने की बात सुमित बता रहे थे। रिश्तेदार संतोष का कहना है कि जब तक सुमित हंगरी बार्डर नहीं पहुंचे थे, तब तक परिवार के सदस्यों को उनकी काफी चिता थी। हंगरी एयरपोर्ट से ही भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने हवाई जहाज की व्यवस्था कराई है। हंगरी में अब छात्रों को खाने-रहने की भी कोई दिक्कत नहीं है।
वहीं, वंशिता अग्रवाल नाम की जिस छात्रा का नाम जिला प्रशासन की ओर से शासन को जारी सूची में मिली थी, उसका पता नहीं चल सका है। सूची में अभिभावक का नाम व फोन नंबर गलत अंकित है। जबकि यूक्रेन से सुरक्षित आने वालों में प्रज्जवल वर्मा, प्रसून शुक्ल, प्रखर सिंह, मोहम्मद अनस, मुईद अहमद, अहसन अहमद, अंश खरे व अनंत प्रताप सिंह शामिल हैं।