चोरी के आरोप में दो युवकों को पकड़
बाराबंकी।
सफ़दरगंज। बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं के लोगों में काफी आक्रोश है। मंगलवार को बाइक चोरी के आरोप में दो युवकों को दुकानदारों ने पकड़कर पेड़ में बांध दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। मामला सफ़दरगंज क्षेत्र के उधौली-सिरौलीगौसपुर मार्ग पर स्थित एक मार्केट का है।
यहां पर दुकानदारों ने मंगलवार की दोपहर एक बाइक लेकर जा रहे दो युवकों को पकड़ लिया। उनकी पिटाई कर एक पेड़ से बांध दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन स्वामी व दोनों युवकों को थाने ले आई। जहां पर पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक, पकडे़ गए आरोपियों ने बताया कि वह सिद्धार्थ नगर का निवासी है उसका नाम सिद्धार्थ है।
वह अपने साथी के साथ एक शराब के ठेके पर गया था। वहां पर पहले से गिरी पड़ी बाइक को खड़ा कर रहा था। एसओ अभिषेक कुमार तिवारी ने बताया कि चोरी जैसा कोई मामला नहीं है। जमीन पर गिरी गाड़ी को उठा रहे थे तभी आसपास के लोगों ने चोर समझकर पकड़ लिया। मामले की जांच की जा रही है।
