112 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा आज से
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बृहस्पतिवार को शुरू होंगी। पहली पाली में हाईस्कूल तो दूसरी पाली में इंटरमीडिएट में हिंदी का पेपर होगा। एक दिन पहले विभाग व केंद्रों पर परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में सुबह से शाम हो गई। इस परीक्षा में जिले के 112 केंद्रों पर कुल 66542 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। इसमें हाईस्कूल के 36677 व इंटरमीडिएट के 29865 विद्यार्थी शामिल हैं।
सभी परीक्षा केंद्रों पर करीब पांच हजार शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक के रूप में लगाया गया है। पारदर्शी परीक्षा कराने को लेकर सभी केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक के अलावा एक-एक अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। नकल विहीन परीक्षा कराने की तैयारियों की पल-पल की अपडेट परिषद के अधिकारी डीएम व डीआईओएस से लेते रहे। परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट ही मोबाइल फोन ले जा सकेंगे।
बुधवार को पूरे दिन डीआईओएस कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से कक्ष निरीक्षकों की ऑनलाइन ड्यूटी लगाने की पूरे दिन माथापच्ची होती रही। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को सात जोन व 12 सेक्टर में बांटा गया है। जोन की जिम्मेदारी एसडीएम व तहसीलदार तो सेक्टर में बीडीओ व नायब तहसीलदार को लगाया गया है।
नकल विहीन परीक्षा की निगरानी को लेकर सचल दल की पांच टीमें लगाई गई हैं। इसका नेतृत्व डीआईओएस राजेश कुमार वर्मा, जीआईसी के प्रधानाचार्य राधेश्याम धीमान, वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक संतोष कुमार मौर्य, डायट प्राचार्य हिफाजुर्रहमान व बीएसए अजय कुमार सिंह करेंगे।
टीम में दो महिला व दो पुरुष शिक्षक के साथ दो-दो सशस्त्र पुलिस के जवान भी रहेंगे। परीक्षा के एक दिन पहले सचल दल में लगाए गए पुलिस कर्मियों ने डीआईओएस कार्यालय और परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा में लगे सशस्त्र जवानों ने केंद्रों पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी ज्वाइन किया।
डीआईओएस कार्यालय में बना कंट्रोल रूम
परीक्षा केंद्रों की निगरानी डीआईओएस कार्यालय व प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने कंट्रोल रूम से होगी। जिले के कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार आकाश संत व सहायक अभियंता विश्वनाथ गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं विभाग ने प्रधानाचार्य गुरुदयाल व डॉ. पूनम सिंह को लगाया गया है। पांच कंप्यूटर पर दोनों पालियों में 12 ऑपरेटरों की ड्यूटी लगाई है। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर कंट्रोल रूम के नंबर-05248-357541 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। इसको लेकर बाबुओं की ड्यूटी भी लगाई गई है।
जागरूकता को लेकर तैयार कराया गया लोगो
बोर्ड परीक्षा की जागरूकता को लेकर डीआईओएस ने एक लोगो तैयार कराया है। जो सचल दल के वाहनों के साथ परीक्षा केंद्रों के बाहर व कंट्रोल रूम में चस्पा किया जाएगा। इस पर बोर्ड परीक्षा की है बारी, पूरी है अपनी तैयारी। बाराबंकी जिले के साथ माध्यमिक शिक्षा परिषद व कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर अंकित किया गया है।
20 दिन के कार्यक्रम में 15 दिन में होगी परीक्षा
बोर्ड परीक्षा के जारी किए कार्यक्रम में 24 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षा 12 अप्रैल तक चलेगी। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में सुबह की पाली आठ से सवा 11 बजे तो दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक होगी। 15 दिन में सम्पन्न होने वाली परीक्षा की शुरूआत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की हिंदी विषय से होगी। वहीं समापन हाईस्कूल के गणित व इंटरमीडिएट के रसायन विज्ञान, समाजशास्त्र व नागरिक शास्त्र विषय की परीक्षा के साथ होगा।
नकल विहीन व पारदर्शी परीक्षा कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। विद्यार्थी निश्चिंत भाव से परीक्षा दें। इसको लेकर बेहतर माहौल देने का प्रयास किया गया हैं। पूरे मनोयोग से परीक्षा देकर वह अपने भविष्य को संवारे। वहीं कार्मिक भी अपने ड्यूटी स्थल पर जाकर अपने कार्य का जिम्मेदारी का निर्वाहन कर सहयोग करें।
