बाराबंकी
भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक बाबा परमहंस कुटी पर सम्पन्न हुई
बाराबंकी।
भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक बाबा परमहंस कुटी पर सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद कदीर ने की जिसका संचालन दुरा ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष ने संगठन को मज़बूत करने के लिए गांव-गांव ग्राम अध्यक्ष महिला संगठन बनाने की अपील की जिससे संगठित होकर किसानों की लड़ाई लड़ सके।
बैठक में ब्लॉक के सभी पदाधिकारी ग्राम अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष राम सिंह यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चन्द्र यादव, ब्लॉक महासचिव मलहेरा यादव, विधानसभा प्रचार मंत्री प्रभू सिंह चौहान, रामकली गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल यादव, ग्राम अध्यक्ष कुंती देवी, मुन्नी देवी, राम देवी, राजेश यादव आदि सभी ग्राम अध्यक्ष मौजूद रहे।