बाराबंकी
आलू की खेती में किसानों को हुआ भारी नुकसान
बाराबंकी।
बाराबंकी।
जिले में मुख्य खेती आलू व मेंथा की होती है। इस वर्ष आलू ने किसानों की कमर तोड़ दी। खाद, बीज व कीटनाशक दवाओं के मूल्य आसमान छू रहे हैं जिससे किसानों की लागत भी नहीं वापस हो रही है। आलू का बाजार भाव 300 से 400 रूपए कुंतल है जब की प्रति बीघा लागत 12 से 13000 तक आती है। जब किसानों से वार्ता की गई तो नहवइ निवासी मोलहे राम यादव नई बस्ती से प्रभु सिंह चौहान और पीरा नगर से प्रवेश यादव और टिकैतगंज से रामचंद्र रावत व ओदरिया से राकेश यादव तथा बोहइया निवासी राम सिंह आदि किसानों ने यह जानकारी दी ।किसानों ने यह भी जानकारी दी है कि उनका 50 फ़ीसदी आलू सड़ चुका है।
रिपोर्ट- रमेश चन्द्र यादव।