बाराबंकी
योग दिवस मनाया गया
राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय अमरसंडा बाराबंकी में प्रभारी डॉ प्रियंका रस्तोगी की उपस्थिति में चिकित्सालय के कर्मचारियों और मरीजों ने योगाभ्यास किया मरीजों को प्राणायाम, सुखासन ,दंडासन, एकपदआसन भुजंगासन ,का अभ्यास कराया गया l बताते चलें की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को देखते हुए सरकार द्वारा साप्ताहिक कैलेंडर जारी किया गया है जिसमें 14 जून से लेकर 21 जून तक योग से संबंधित क्रियाकलाप कराए जाएंगे इस अवसर पर फार्मेसिस्ट डॉ बिंद्रा प्रसाद ,सहायक सुमन देवी आदि लोग मौजूद रहे इस अवसर पर डॉ प्रियंका रस्तोगी ने मरीजों को योग से होने वाले लाभ बारे में अवगत कराया l
रिपोर्ट- रमेश चंद्र यादव