बाराबंकी
शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सख्त आदेश
बाराबंकी।
अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरी प्राप्त पुलिस फोर्स थाना चौकी पर उपस्थित पुलिस फोर्स के साथ कस्बा अनवारी जबरी खुर्द बेहटा में एरिया डोमीनेशन फ्लैग मार्च करते हुए मौलाना मोलबी से वार्ता करते हुए शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सख्त आदेश निर्देश देते हुए प्रभारी निरीक्षक कुर्सी प्रभारी निरीक्षक रामचंद सरोज ने अनवारी के लोगो से मिलकर बात करते हुए समझाया की आप लोग अनवारी में सांती वायोवस्ता बनाए रखे सदेव हम आप लोगो के साथ है अगर कोई घटना ऐसी हो तो उमरा चौकी या कुर्सी कोतवाल को तुरंत इत्तिला करो तत्काल हम और हमारी टीम पहुंच जाएगी।