रायबरेली

कोरोना से राहत : 285 विदेशियों की रिपोर्ट निगेटिव

रायबरेली।

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच एक माह के अंदर अमेरिका, श्रीलंका और अरब देशों ओमान, बहरीन, कुवैत, सौदिया, मरुकट से आए 285 विदेशियों की कोरोना रिपोर्ट आ गई है। एसजीपीजीआई लखनऊ से सभी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। कंट्रोल रूम से रोजाना विदेश से आए लोगों पर नजर रखी जा रही है। उनसे बात करके उनकी सेहत को जांचा जा रहा है।

पिछले दो साल से कोरोना के कहर से जूझ रहे जिले के लोगों के लिए ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ गया है। विश्व के कई देशों के साथ ही अपने देश में भी इसके कई मामले आ चुके हैं। इसी कारण दूसरे देशों से आने वाले लोगों पर खास नजर रखी जा रही है। जिले में करीब एक माह में 285 लोग विदेशों से यहां पहुंचे हैं। रोजाना सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। विदेश से आए लोगों की कोरोना की जांच भी कराई गई। एसजीपीजीआई लखनऊ से सभी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई है।

जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि जिले में अब तक श्रीलंका, अमेरिका, अरब देशों ओमान, बहरीन, कुवैत, सौदिया, मरुकट आदि देशों से 285 लोग आए हैं। कंट्रोल रूम से सभी से रोजाना बात करके उनकी सेहत पर नजर रखी जा रही है। बुधवार को भी 55 लोगों से बात की गई। सभी लोग घरों में स्वस्थ मिले। इनकी कोरोना जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है।
3812 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग
जिले में बुधवार को 3812 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। टीमों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन के अलावा शैक्षिक संस्थाओं में पहुंचकर कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग की।

2220 लोगों की फोकस जांच कराई गई। इसके अलावा सामान्य टीमों ने जिले भर में 1592 लोगों की जांच की। अब तक फोकस जांच के लिए भेजे गए सभी सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
जिले में अब तक 285 लोग विदेशों से आ चुके हैं। सभी की निगरानी कंट्रोल रूम से की जा रही है। विदेश से आए लोगों की कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में खतरा नहीं है, लेकिन लोग एहतियात जरूर बरतें।

रिपोर्ट-नवीन मिश्रा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button