रायबरेली
मिट्टी खनन में लिप्त जेसीबी ट्रैक्टर-ट्राली सीज किये गये
रायबरेली।
कटरा मजरे उसरैना गांव में अवैध खनन की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने मौके पर खनन कर रहे लोगों से खनन करने वैध कागजात मांगे। न दिखाने पर पुलिस ने जेसीबी व तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया।
सोमवार की रात पुलिस को गांव के पास एक खेत में जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर अवैध खनन करने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही एनटीपीसी चौकी इंचार्ज अजय यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जेसीबी चालक अमरीश कुमार निवासी लालगंज से खनन के लिए जारी किए प्रमाणपत्र दिखाने को कहा, लेकिन उनके पास वैध प्रपत्र नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने जेसीबी व तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।