लखनऊ के न्यू हैदराबाद गोमती किनारे स्थित हैदरी मस्जिद में रोजा इफ्तार कराया गया
हैदरी मस्जिद की कमेटी की जानिब से शानदार इफ्तार प्रोग्राम कराया गया
लखनऊ।
भारी तादाद में शिया और सुन्नी हजरात ने हैदरी मस्जिद में एक साथ नमाजे मगरिब अदा की।
हैदरी मस्जिद कमेटी के जानिब रमज़ान के मौके पर रोजा इफ्तार का एहतिमाम किया गया जिसमें मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना यासूफ अब्बास और अल्पसंख्यक राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने शिरकत किया
हैदरी मस्जिद कमेटी की जानिब से मुन्अकिद इस सालाना तक़ीब में कसीर तादाद में शिया सुन्नी रोज़ेदार शरीक होकर रोजा खोलकर नमाज अदा की हैदरी मस्जिद के मुतवली चांद मिर्जा ने बताया कि यह इफ्तार 1993 से होता चला आ रहा है जिसमे सभी शिया सुन्नी हजरात एक साथ नमाज अदा करते हैं हैदरी मस्जिद एक प्राचीन धार्मिक स्थल है जहां पर सभी धर्मो मे लोग अपनी मिन्नतों ,मुरादों के साथ
यहां आते हैं इस मौके पर उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री
बाइट: दानिश आजाद अंसारी ने कहा की ये रमजान का पाक महीना चल रहा है ऐसे में मुस्लिम समाज नमाज में सिजदे में जाते है तो मुल्क की तरक्की और अमन की दुआ करने के साथ समाज में भाईचारा के लिए भी दुआ करते है साथ ही उन्होंने कहा की मदरसे। को लेकर जो हाई कोर्ट का फैसला आया है उसको लेकर हम गहन चिंतन है और उसकी स्टेटडी की जा रही है और सूबे के मुख्यमंत्री से इसको ले कर जल्द ही बैठक करने वाले है और उसके बाद इसको ले कर कोई भी फैसला लिया जाएगा
शिया धर्म गुरु मौलाना यूसुफ अब्बास ने कहा की मदरसे को लेकर हाई कोर्ट का जो फैसला आया है उसको ले कर सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर गुजारिश की है और कहा है की ये फैसले पर गौर करे और कोई ऐसा कानून बनाए जिससे हमारा मदरसा बोर्ड फिर से बहाल हो सके
इस कार्यक्रम में कई समाजसेवी वह पत्रकार भी मौजूद रहे जिन्होंने मिलकर पूरे मुल्क के लिए दुआएं मांगी।