लखनऊ।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम एक बिल्डिंग ढह गई। बिल्डिंग में एक दवा का गोदाम बताया जा रहा है।
हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। लग भाग 20 लोगों अभी निकाला गया है, बताया जा रहा है कि मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने कहा कि यह घटना सरोजनी नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में शाम करीब पांच बजे की घटना है,जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे है. मौके पर राहत बचाव की टीमें पहुंच गई हैं. एक अधिकारी ने बताया कि इस बहुमंजिला इमारत का उपयोग गोदाम के तौर पर किया जा रहा था।
हादसे की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें मलबे के नीचे दबे एक ट्रक को भी देखा जा सकता है. उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक, इस घटना में घायल 10 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल भेजा गया है।