यूपी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्तूबर को लखनऊ आएंगे, ‘बदलते नगरीय परिवेश’ का करेंगे उद्धाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी पांच अक्तूबर को लखनऊ दौरे पर होंगे। वह यहां पर ‘बदलते नगरीय परिवेश’थीम पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में केन्द्र सरकार द्वारा मनाए जा रहे ‘अमृत महोत्सव’ के तहत केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा लखनऊ में भी तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
‘बदलते नगरीय परिवेश’ थीम पर आधारित इस कार्यक्रम का आयोजन 5 से 7 अक्तूबर तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि इस कार्यक्रम में नगरीय विकास से संबंधित 75 नई तकनीक पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके अलावा प्रदेश के नगर विकास विभाग की ओर से भी एक प्रदर्शनी लगेगी।
इस प्रदर्शनी में प्रदेश के सभी शहरों में हुए विकास का प्रदर्शन किया जाएगा। नगर विकास मंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश भर के नगर विकास विभाग से जुड़े अधिकारी व विशेषज्ञ भाग लेंगे।