लखनऊ

कृषि कानून वापसी के बाद लखनऊ में भाजपा की अहम बैठक, जेपी नड्डा ने किया बीएल संतोष व प्रधान के साथ मंथन

दो दिवसीय प्रवास पर उत्तर प्रदेश आए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोर कमेटी के साथ बैठक करने के लिए रविवार शाम को गोरखपुर से लखनऊ पहुंच गए। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी दिल्ली से आ गए।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सटीक बिसात बिछाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय नेता लगातार सिर जोड़कर बैठ रहे हैं। दो दिवसीय प्रवास पर उत्तर प्रदेश आए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोर कमेटी के साथ बैठक करने के लिए रविवार शाम को गोरखपुर से लखनऊ पहुंच गए। चुनाव पर गहन मंथन के लिए देर शाम राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी दिल्ली से आ गए।

वर्ष 2022 में भारतीय जनता पार्टी के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्षी दल घेराबंदी बनाने में जुटे हैं। ऐसे में भाजपा के रणनीतिकार बार-बार समीक्षा कर चुनौतियों को चिन्हित कर उनके समाधान की रणनीति बनाने में जुटे हैं। पिछले दिनों केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहां संगठन की बैठकें लेने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे तो क्षेत्रवार समीक्षा की। फिर वाराणसी में प्रदेशभर के क्षेत्र व जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक कर फीडबैक लिया। चुनाव में जीत के टिप्स दिए।

इधर, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी है, जिनका असर पश्चिम उत्तर प्रदेश और तराई क्षेत्र की लगभग सवा सौ सीटों पर पड़ने की आशंका थी। फिर डीजीपी सम्मेलन में भाग लेने आए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राजभवन में दो दिन मुलाकात हुई। बताया जाता है कि सीएम योगी ने पीएम मोदी को फीडबैक दिया और मोदी ने उन्हें मार्गदर्शन। अब कृषि कानून वापस लेने की घोषणा के साथ ही परिस्थितियां कुछ बदलने की संभावना है। ऐसे में भाजपा कुछ सीटों के लिए नए सिरे से रणनीति पर मंथन में जुट गई है।

गोरखपुर में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को रविवार को संबोधित करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे। देर शाम राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी दिल्ली से आ गए। इसके बाद लगभग 9.30 बजे कोर कमेटी की बैठक शुरू हुई, जो रात लगभग 12.30 बजे तक चली। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल और सह महामंत्री संगठन कर्मवीर भी थे। माना जा रहा है कि राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेताओं के बीच विधान सभा चुनाव की अब तक हुई तैयारी, बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन, सदस्यता अभियान से लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई है।

ब्यूरो रिपोर्ट- मो. कदीर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button