मशहूर फिल्म अभिनेता पहुँचे वाहिद बिरयानी,हुआ भव्य स्वागत
वाहिद की लजीज बिरियानी का जवाब नहीं:शहबाज़ खान
लखनऊ।
आशियाना स्थित वाहिद की मशहूर बिरियानी का आज फिल्म अभिनेता शहबाज़ खान ने लुत्फ उठाया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि लखनऊ तो मैं अक्सर आता रहता हूं। वाहिद बिरयानी का बड़ा नाम सुना था।आज पहली बार उसकी लज्जत चखने का मौका मिला।वाहिद बिरयानी के लाजवाब खाने के साथ आबिद अली कुरैशी की मोहब्बत का जवाब नहीं।उन्होंने कहा कि अब जब भी मैं लखनऊ आऊंगा वक्त निकालकर वाहिद बिरयानी का खाना जरुर खा कर जाऊंगा।उन्होने कहा कि यह जानकर बड़ी खुशी हुई कि 1955 से देश के विभिन्न शहरों में और विदेश में भी वाहिद बिरयानी ने अपनी नाम रोशन किया हुआ है।इस अवसर पर फ़िल्म अभिनेता शहबाज़ खान को माला और शाल पहनाकर शानदार स्वागत वाहिद बिरयानी के डायरेक्टर आबिद अली कुरेशी,शाकिब कुरेशी, आकिब कुरेशी, नौशाद अहमद के द्वारा किया गया।वाहिद बिरयानी की ओर से एक स्मृति चिन्ह भी उन्हें भेंट किया गया।इस मौके पर रूबरू फाउंडेशन के अध्यक्ष इरशाद राही और सचिव अज़हर हुसैन भी मौजूद थे।