प्रेगनेंट होने के लिए एग की क्वालिटी का अच्छा होना है क्यों है जरुरी – डॉ चंचल शर्मा
लखनऊ।
मातृत्व सुख एवं गर्भधारण करने के लिए एग क्वालिटी का अच्छा होना बहुत ही जरुरी होता है। यदि आपकी एग क्वालिटी (अंडे की गुणवत्ता) बेहतर है । तो अच्छे भ्रूण का विकास और गर्भधारण की संभावना अधिक हो जाती है। प्रेगनेंसी के लिए बहुत सारी बातों को ध्यान में रखा जाता है। इससे भ्रूण की गुणवत्ता और प्रजनन तंत्र (रिप्रोड्क्टिव सिस्टम) स्वस्थ रहता है। आयुर्वेदिक निःसंतानता विशेषज्ञ डॉ चंचल शर्मा कहती हैं। कि यदि किसी महिला का अंडा स्वस्थ होता है । तो भ्रूण विकास बहुत ही अच्छे तरीके से होता है। महिला के अंडाशय (ओवरी) में एग क्वालिटी तभी बनती है। जब महिला के मासिक धर्म नियमित हो, उसकी प्रजनन क्षमता अच्छी हो और गर्भधारण करने की क्षमता भी बेहतर हो।
महिला की एग क्वालिटी इस बात पर निर्भर करती है। कि गर्भधारण करने वाली महिला की डाइट, लाइफ स्टाइल, हार्मोन, पोषण एवं तनाव का स्तर कैसा है। यदि कोई महिला प्रोपर डाइट फॉलो करती है, अच्छी लाइफ स्टाइल जीती है, जीवन में स्ट्रेस लेवल कम है। और उसके शरीर में रक्त परिसंचरण अच्छा है। तो स्वभावित ही उसकी एग क्वालिटी बेहतर होगी।
महिलाओं की एग क्वालिटी से संबंधित यह खास जानकारी आशा आयुर्वेदा की निःसंतानता विशेषज्ञ डॉ चंचल शर्मा से विशेष वार्ता के दौरान प्राप्त हुई है।