लखनऊ
उज़मा शहीर, ने लड़कियों का विवाह 18 साल हटा कर 21 साल होने पर सरकार के इस फैसले की सराहना
लखनऊ।
लड़कियों के विवाह की उम्र 18 साल हटा कर 21 साल होने पर उज़मा शहीर लखनऊ से उन का अच्छा बयान है , उनका कहना है
मैं सरकार के इस फैसले की सराहना करती हूँ कि लड़कियों के विवाह की उम्र 18 साल से 21 साल कर दी है । 21 साल में लड़कियाँ कम से कम शिक्षित हो जाएंगी । स्नातक तो कर ही लेंगी , 21 साल में लड़िकयाँ सही से मानसिक रूप से भी व्यस्त हो जाएंगी और सही – गलत भी समझ सकेंगी , घरों में होने वाले घरेलू अपराध और हिंसा में भी कमी आयेगी मैं सरकार के इस सराहनीय काम को बहुत सही मानती हूँ और इसकी सराहना करती हूं।
उज़मा शहीर