सवर्ण आयोग व एक्ट बनाने की सरकार से मांगसवर्ण आयोग व एक्ट बनाने की सरकार से मांग
लखनऊ।
सवर्ण समाज की मांगों को सरकार ने कई सालों से अनदेखा किया है जो कि समाज हित में नहीं है सवर्णों को | संवैधानिक अछूत बना दिया गया है तरह तरह के षडयंत्र करके सवर्णों को शिक्षा | न्याय नौकरी प्रमोशन और राजनीति से वंचित किया जा रहा है।
उक्त बातें यूपी प्रेसक्लब में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में बोलते हुए सवर्ण महासंघ फाउण्डेशन के संस्थापक गजेन्द्र त्रिपाठी ने कहीं। आगे कहा कि अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानेगी तो संस्था के सेवक गांव गांव मोहल्लों और नगर नगर में जाकर वर्तमान सरकार का विरोध करेंगे। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश पाठक ने कहा कि योगी सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो सवर्ण समाज आन्दोलन के लिए विवश होगा।
सवर्ण समाज सरकार का वोटर रहा हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। संज्ञान में आया है कि सरकार ब्राहम्ण वर्ग को रिझाना चाहती है जो अब संभव नहीं है। आगे कहा कि सरकार सवर्ण समाज को तोड़ना | चाहती है लेकिन महासंघ इनकी इस चाल को सफल नहीं होने देगा। सवर्ण महासंघ ने प्रेसवार्ता में पांच सूत्रीय मांगें उठायी जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय सवर्ण आयोग का गठन और सवर्ण एक्ट बनायें जाने की मांग शामिल रही है।