लखनऊ

भगवान श्री परशुराम की प्रथम प्रतिमा समाज सेवी मयंक जोशी द्वारा लखनऊ में स्थापित की गयी

लखनऊ।

कृष्णा नगर में स्थित सहसोवीर बाबा मंदिर में चिरजीवी भगवान परशुराम जी की 700 किग्रा की संगमरमर की प्रतिमा स्थापित की गयी। अनावरण उपमुख्यमंत्री, उ0 प्र0 डा0 दिनेश शर्मा द्वारा किया गया।

बहुत दिनों से ब्राह्नमण समाज की मांग थी कि लखनऊ में भी भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित की जाये। इस मामले में पहल करते हुए मंयक जोशी पुत्र प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी, सांसद ने राजस्थान से संगमरमर की प्रतिमा तैयार करवाकर सहसोवीर बाबा मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अनूप त्रिपाठी की सहमति से सहसोवीर बाबा मंदिर में प्रतिमा स्थापित की है जिसका अनावरण उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा के कर कमलों द्वारा 07 जनवरी 2022 को प्रातः 11 बजे सहसोवीर मंदिर, कृष्णा नगर में किया गया।

सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा0 दिनेश शर्मा ने कहा ब्राह्नमण शब्द की व्याख्या करने वालों को समझ में आना चाहिए ब्राह्नमण जाति नही है जीवन जीने की एक प्रवृत्ति का नाम है। जो अपने के लिए नही वरन् सबके कल्याण की भावना का प्रतिपालन करता है जो कहता है प्राणियों में सद्भावना हो जो कहता है सबके सुख में मेरा सुख है, जो दूसरों के सुख की कामना करता है जो जन्म से लेकर मृत्यु तक उनके मंगलकामना करने का कार्य करता है वो ब्राह्नमण है। ब्राह्नमणों को तिरस्कृत करने वाले लोग आज उसके महत्व को जान और मान रहे है। प्रधानमंत्री जी जब काशी विश्वनाथ कारिडोर का निर्माण करते है जब देश का प्रधानमंत्री सूर्यदेव की अराध्ना करते है तो देश का एजेण्डा तय हो जाता है। भारत देश अपने आरध्यों को मानने वाला अपनी संस्कृति पर चलने वाला देश है। मैं मयंक जोशी को उनके अथक प्रयासों से लगाये जा रहे भगवान श्री परशुराम जी की मूर्ति पर हार्दिक धन्यवाद देता हूँ।


डा0 शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के लिए कहा कि वो सब जात एवं सब सामुदाय को लेकर चल रहे है।
अति विशिष्ठ अतिथि श्री बृजेश पाठक ने कहा कि मयंक जोशी द्वारा भगवान श्री परशुराम जी की मूर्ति की स्थापना कराने पर हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं। भारतीय जनता पार्टी ने सबका साथ एवं सबका विकास के मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए सभी के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। हमारे मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश में धर्म ही नही हर क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है फिर चाहे वो किसानों के ऋण माफी का कार्य हो या मेडिकल कालेजों का निर्माण हर क्षेत्र में मुख्यमंत्री जी ने समान रूप से अप्रत्याशित कार्य किया है।


सभा को सम्बोधित करते हुए प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि जो पार्टीयां आज बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं। वे भारतीय संस्कृति धर्म की, जातियों की उपेक्षा करते रहे और जब उसको मौका मिला तो वे एक ही जाति को लेकर बैठ गये। उन्हे अन्य कोई जाति व समाज नही दिखा। उन्हे संस्कृतिक सरोकार नही रहा परन्तु जब भारतीय जनता पार्टी आयी तो हमने स्पष्ट किया कि हम संस्कृति को पोषित करेंगे व हम सर्वसमाज का उत्थान करेंगे।


कार्यक्रम के दौरान गौरव त्रिपाठी, राजीव शुक्ला, आलोक मिश्रा, मयंक शर्मा ने मुख्य अतिथि डा0 दिनेश शर्मा को भगवान श्री परशुराम जी का फरसा की प्रतिमूर्ति भेंट की।
इस अवसर पर अति विशिष्ठि अतिथि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री बृजेश पाठक, महापौर संयुक्ता भाटिया, सांसद श्री रामभाई मोकारिया, सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी, सांसद श्री अशोक बाजपेयी, विधायक श्री नीरज बोरा, रेलवे एम.एम.यू. के महामंत्री श्री शिव गोपाल मिश्रा, आचार्य पंडित सत्यदेव जी के गरिमामयी उपस्थिति में भव्य मूर्ति का अनावरण किया गया।


खराब मौसम के बावजूद विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने स्थापना समारोह में भाग लिया सहसोवीर बाबा प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अनूप त्रिपाठी, अखिल भारतीय ब्राह्नम समाज के अध्यक्ष श्री यू. एस. अवस्थी एवं सचिव श्री देवेन्द्र शुक्ला, अखिल भारतीय ब्राह्नमण सभा के अध्यक्ष श्री शिव शंकर अवस्थी, शिवशांती आश्रम से सांई मोहन लाल जी, कैप्टन एस. के द्विवेदी, अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राह्नमण सभा, पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष श्री गणेश चन्द्र जोशी, मुख्य संयोजक श्री टी.एस. मनराल, उत्तरखण्ड महापरिषद अध्यक्ष श्री हरिशचन्द्र पंत, महासचिव श्री भरत बिष्ट, श्री मुनीन्द्र अवस्थी, संरक्षक, राष्ट्रीय ब्राह्नमण सभा, डा0 नरेन्द्र द्विवेदी, अध्यक्ष, उ0 प्र0 सर्व ब्राह्नमण महासभा, श्री कमल किशोर अवस्थी, राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व ब्राह्नम विकास परिषद, श्री महेश मिश्रा, राष्ट्रीय महामंत्री अ0भा0 ब्राह्नमण महासभा, श्री ओम नारायण त्रिपाठी, महामंत्री सर्व ब्राह्नमण महासभा, श्री आशुतोष दूबे, अध्यक्ष, ब्राह्नमण जागरूकता समिति, भट्ट ब्राह्नमण समाज से श्री गोवर्धन राय, ब्राह्नमर्षि परशुराम समाज के अध्यक्ष श्रीमती शशी शर्मा, पं0 रामप्रसाद अवस्थी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रवादी ब्राह्नमण सभा, श्री नैमिषरल तिवारी, उपाध्यक्ष, सनातन ब्राह्नमण सभा, आचार्य शांती देवी त्रिपाठी, अध्यक्ष, वैदिक मंण्डल तीर्थ नैमिषारणय, श्री अजय दिक्षित, अध्यक्ष, करूणा सेवा संस्थान, श्री अभिषेक त्रिपाठी, अध्यक्ष, ब्राह्नमण चेतना परिषद, ने अपने साथियों के साथ उक्त समारोह में भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button