लखनऊ
संस्था द्वारा झुग्गी झोपड़ियों में बांटे गए बिस्किट, खिचड़ी एवं ऊनी कपड़े
लखनऊ।
आज रामलीला मैदान के पास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को खिचड़ी ,बिस्किट, फल, टॉफी, ऊनी कपड़े आदि सामान वितरित किये गुडिया फाउंडेशन न्यास और सहयोगी संस्था और गुडिया फाउंडेशन न्यास के पदाधिकारी किरन पांडे, निशि श्री वास्तव मीना जी मौजूद रही।