लखनऊ

युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल ने प्रदेश कार्यालय पर डिजिटल प्रचार अभियान की शुरूआत की

लखनऊ।

लखनऊ 21 जनवरी युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल ने प्रदेश कार्यालय पर डिजिटल प्रचार अभियान की शुरूआत करते हुये कहा कि युवा रालोद के समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारी पूरे प्रदेश में व हर विधान सभा पर डिजिटल प्रचार के माध्यम माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह जी के द्वारा संकल्प पत्र में किये गये सारे वादे जनता के बीच व खासकर युवाओं के बीच ले जायेंगे।

श्री पटेल ने कहा कि मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा जनता के माध्यम से अपनी पार्टी का संकल्प पत्र तैयार किया गया है जो प्रदेश के जनमानस ने स्वीकार किया है जिसमें युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखा गया है। संकल्प पत्र की सारी घोषणाएं सम्मिलित होंगी विशेषकर युवाओं के बारे में जो घोषणाएं की गयी है उन्हें पूरी निष्ठा से निभाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि इस अभियान से भाजपा द्वारा किये जा रहे झूठ व दुष्प्रचार को भी युवा रालोद जनता के बीच उजागर करेगा। विधान सभा की हर सीट पर युवा रालोद अपने डिजिटल अभियान के माध्यम से भाजपा सरकार के द्वारा युवाओं पर किये गये अत्याचार व अन्याय को भी उजागर करेगा। भाजपा जिस तरह से युवाओं के बीच में धर्म और जाति का दिन घेने का काम कर रही है तथा हिन्दु मुस्लिम के बीच की खाई पैदा की है उस खाई को समाप्त करने का काम युवा रालोद करेगा। योगी सरकार ने जिस तरह से पिछड़े व दलित युवाओं की नौकरियों पर डाका डालकर उन्हें छला है उसका भी पर्दाफाश युवा रालोद के कार्यकर्ता डिजिटल माध्यम से करेंगे।

श्री पटेल ने कहा कि योगी सरकार में बड़े पैमाने पर जिस तरीके से नौकरिया युवाओं ने खोई है व बेरोजगारी का पैमाना योगी सरकार में अपने चरम सीमा पर पहुंच गया है प्रदेश का युवा बेरोजगार होकर इधर उधर भटक रहा है गठबंधन की सरकार बनते ही युवाओं के भविष्य की चिंता दूर करने के हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे।

इस अभियान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० मसूद अहमद, राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे, प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, प्रदेश महासचिव संतोष यादव, युवा रालोद के प्रदेश प्रवक्ता रामबाबू भारती श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पटेल, महानगर अध्यक्ष चन्द्रकांत अवस्थी, जिलाध्यक्ष रणविजय मौर्य प्रदेश सचिव बी०एल० प्रेमी, रमाप्ती तिवारी, पी०सी० पाण्डेय, सुमित सिंह, शशिकांत वर्मा, विपिन द्विवेदी, आदि लोग मौजूद थे।

डिजिटल प्रचार अभियान में श्री शशिकान्त को बहराइच गोण्डा, बलरामपुर श्रावस्ती, अयोध्या, बस्ती व श्री विपिन को लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, शाहजहापुर संहार लखीमपुर श्री राजा भैया को बुलंदशहर, गाजियाबाद, अमरोहा, श्री सचिन सरोहा को मेरठ शास्त्री, बागपत, मुजफ्फरनगर तथा श्री रामपाल सिंह को बिजनौर, सहारनपुर, रामपुर अलीगढ़ का प्रभारी किया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button