लखनऊ
अनन्या फाउंडेशन द्वारा तहरी, लड्डू व बिस्कुट का वितरण किया गया
अनन्या फाउंडेशन द्वारा दिनांक 21/01/22 को”निरूपमा की रसोई” के अन्तर्गत के जी एम यू मे तहरी, लड्डू व बिस्कुट का वितरण तिमारदारो के लिए किया गया। इस कार्यक्रम मे नसरीन खान जी (लड्डू),, मीना सिंघानिया जी ( बिस्कुट) व मीना भारती जी (धनराशि) देकर सहयोग किया।