लखनऊ

शहीद पथ, लखनऊ में सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल का शुभारंभ

● शहीद पथ, लखनऊ में खुल रहा है राष्ट्रीय स्तर का शीर्ष स्कूल

● लखनऊ में जैपुरिया के 7वें कैम्पस के साथ वहाँ 30 वर्षों की विरासत का विस्तार

● शहीद पथ, लखनऊ में न्यू विजन एज्युकेशन सोसायटी के साथ गठबंधन में खोला गया है स्कूल

● रचनात्मकता और नवाचार पर केंद्रित और विद्यार्थियों को मुहैया कराएगा सर्वांगीण विकास

सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स ने लखनऊ के चहल-पहल वाले इलाके शहीद पथ में आईसीएसई पैटर्न के एक स्कूल की स्थापना के लिये जय शांति एज्युकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट के साथ गठबंधन किया है। इस स्कूल में विद्यार्थियों की भर्ती अप्रैल 2022 में शैक्षणिक सत्र की शुरूआत से चालू होगी। सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल भारत में के-12 स्कूलों के सबसे प्रतिष्ठित और स्थापित ब्राण्ड्स में से एक है, जो बच्चों के लिये एक अनूठे शैक्षणिक अनुभव की पेशकश करता है और जिसे “पारंपरिक मूल्यों के साथ एक आधुनिक परिदृश्य के रूप में सर्वश्रेष्ठ तरीके से परिभाषित किया जा सकता है। इस स्कूल के पास फर्स्ट डिविजन में आने वाले 99% विद्यार्थी हैं। कई वर्षों से व्यापार अग्रणियों, जैसे बिजनेस वर्ल्ड, एज्युकेशन वर्ल्ड, स्कू न्यूज, इंडियन एज्युकेशन कॉन्ग्रेस और अन्य ने इस ग्रुप को लगातार ‘स्कूल चेन ऑफ द ईयर’ का दर्जा दिया है।

इस अवसर पर जैपुरिया ग्रुप के निदेशक श्री कनक गुप्ता ने अपनी बात रखते हुए कहा, “जैपुरिया और लखनऊ का एक समृद्ध इतिहास है। गोमती नगर, लखनऊ में वर्ष 1992 से शुरूआत के बाद इस शहर में अब हमारे 7 कैम्पस और 10000 से ज्यादा विद्यार्थी हैं। जैपुरिया पर अभिभावकों, विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय मीडिया ने जो भरोसा किया है, उसके लिये हम उनके शुक्रगुजार हैं! हम आभारी हैं कि नवाबों के शहर ने भारत का थर्ड मोस्ट रेस्पेक्टेड लीगेसी एज्युकेशन ब्राण्ड बनने में जैपुरिया की सहायता की है, जो दर्जा एज्युकेशन वर्ल्ड ने दिया है। हम आभारी हैं कि यूनिवर्सिटी ऑफ बर्कले अमेरिका ने जैपुरिया को “स्कूल फॉर ग्रेटर गुड इन द वर्ल्ड का दर्जा दिया है। हमारा मानना है कि समग्र शिक्षा का उद्देश्य अपने विद्यार्थियों को सभी कौशल उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपना सम्पूर्ण क्षमता प्राप्त कर सकें। अपनी जड़ों में मूल सिद्धांत को बरकरार रखते हुये हम अंतरराष्ट्रीय मानसिकता को बढ़ावा देते हैं और विद्यार्थियों को 21वीं सदी के वैश्विक रूप से जिम्मेदार नागरिक बनाने का प्रयास करते हैं। मुझे विश्वास है कि शहीद पथ, लखनऊ का स्कूल उसी श्रेष्ठता की दिशा में बड़ेगा। इस स्कूल के पास एक आधुनिक दृष्टिकोण है, जो पारंपरिक भारतीय मूल्यों में रचा-बसा है।

जैपुरिया ग्रुप ने भारत के 4 राज्यों के 32 शहरों में 43 के 12 स्कूलों, 4 प्रबंधन संस्थानों और 35000 से ज्यादा विद्यार्थियों के रूप में वृद्धि की है। स्कूल के चेयरमैन डॉ. प्रभु नारायण दुबे को विश्वास है कि देश में जैपुरिया केनऔर सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों का एक अच्छा मिश्रण होना चाहिये। और जैपुरिया में हम हर बच्चे को ऐसे अवसर प्रदान करेंगे।

सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल, शहीद पथ, लखनऊ का कैम्पस बड़ी सुंदरता से डिजाइन किया गया है और यह विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे से सुसज्जित है, जिसमें संवादपरक डिजिटक कक्षाएं, लैंग्वेज लैब्स समेत अत्याधुनिक प्रयोगशाला सुविधाएं, पूरे साजो-सामान वाली लाइब्रेरी और एक वैश्विक पाठ्यक्रम शामिल हैं। सीनियर स्कूल में 40 से ज्यादा गतिविधियों के लिये प्रावधान और योजनाएं हैं, जैसे तरणताल, तीरंदाजी, विभिन्न खेल और गेम्स, नृत्य, नाटक, आदि। शुल्क और अन्य विवरण के लिये अभिभावक 8810756956/57 पर संपर्क कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म 28 फरवरी, 2022 से उपलब्ध होगा।

प्रवर्तकों के विषय में

अक्सर ऐसा कहा जाता है कि “यदि आप एक महान राष्ट्र का निर्माण करना चाहते हैं, तो सबसे पहले एक शिक्षित समाज का निर्माण करें।” इस सिद्धांत के साथ हाउस ऑफ जैपुरिया और जय शांति एज्युकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने शहीद पथ, लखनऊ का सबसे नया शैक्षणिक उपक्रम सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल, शहीद पथ, लखनऊ लॉन्च करने के लिये साझेदारी की है। इसका उद्देश्य शहर में कक्षा 12वीं तक की शिक्षा को एक नये स्तर पर पहुंचाना है। जैपुरिया पूरे भारत के शिक्षा जगत में अग्रणी नामों में से एक है। इसके प्रवर्तक श्री प्रभु नारायण दुबे और श्री आशीर्वाद दुबे अत्यंत सम्मानित और अनुभवी शिक्षाविद् हैं, जिन्हें वाराणसी और शहीद पथ में कई शैक्षणिक संस्थानों के प्रबंधन में 25 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है। इसकी प्रिंसिपल एक जानी-मानी वैश्विक शिक्षिका हैं, जो रचनात्मकता और नवाचार पर केन्द्रित होकर नेतृत्व का प्रभार संभालेंगी।

अन्य उपक्रमों की तरह यह भी प्रसिद्ध होगा। जैपुरिया के विद्यार्थियों ने विभिन्न फोरम्स पर देश का प्रतिनिधित्व किया है, सेंट पीटर्सबर्ग के स्पेस कैम्प में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीती हैं, 16 देशों से अंटार्कटिका के अभियानों का नेतृत्व किया है और हार्वार्ड यूनिवर्सिटी में पूरी स्कॉलरशिप्स पाई हैं तथा गूगल के मुख्यालय में इंटर्नशिप करने भी गये हैं। ऐसी और भी कई उपलब्धियाँ हैं। महामारी के समय में भी जैपुरिया के ऑनलाइन और हाइब्रिड पढ़ाई के मॉड्यूल्स और प्रशिक्षण को अंतर्राष्ट्रीय सराहना मिली है।

एसएमआरजेएस, शहीद पथ, लखनऊ के चेयरमैन डॉ. प्रभु नारायण दुबे ने कहा, “जैपुरिया स्कूल, शहीद पथ, लखनऊ एक विश्व स्तरीय शैक्षणिक संस्थान और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का केन्द्र होगा, जो पढ़ाई का अग्रगामी अनुभव देगा। हम बड़े उत्साह से शिक्षकों का चयन कर रहे हैं और आशा है कि हमारे पास शिक्षकों का काफी मजबूत समूह होगा, जो इस अनूठे स्कूल के किरदार को आकार देने में सहायक होगा। पढ़ाई के लिये उच्च स्तर के लक्ष्य होंगे और कोई बच्चा पीछे नहीं छूटेगा, क्योंकि पढ़ाई में पिछड़ने वाले बच्चों के लिये हमारे पास सुधार की कक्षाएं हैं। अभिभावकों को स्कूल के बाद ट्यूशन के बारे में सोचने की भी जरूरत नहीं होगी।

एसएमआरजेएस, शहीद पथ, लखनऊ की प्रिंसिपल सुश्री शालिनी जायसवाल, जिनके पास राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा का दो दशकों से ज्यादा का समृद्ध अनुभव है, जिसमें सबसे हालिया मुंबई का अनुभव भी शामिल हैं, ने अपने विचार रखते हुए कहा, “हमारा मानना है कि हम विद्यार्थियों को बेहतरीन अवसर देने के लिये अपने अनुभव और विशेषज्ञता का इस्तेमाल करेंगे। हमें विश्वास है कि साथ मिलकर हम आश्चर्यजनक परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। शुरूआती चरण में हम स्कूल का संचालन नर्सरी से कक्षा 6 तक करेंगे और फिर हर साल एक कक्षा बनाएंगे। उत्कृष्टता के लिये हमारी प्रतिबद्धता हमेशा बनी रहेगी। जैपुरिया के पाठ्यक्रम में अमेरिका, स्वीडन, फिनलैण्ड, कोरिया और जापान से सर्वश्रेष्ठ को लिया गया है और साथ ही आईसीएसई के हमारे अपने दिशा निर्देशों को शामिल किया गया है। हमारा मानना है कि सांस्कृतिक और अध्यापन के पहलूओं में सही संतुलन रखने के लिये स्थानीय और बाहर के शहरों के शिक्षकों का मिश्रण आवश्यक है। फिर भी साल में कई बार होने वाली हमारी टीचर ट्रेनिंग और नई दिल्ली के कॉर्पोरेट ऑफिस से स्कूल के कामों के हर पहलू की निगरानी का अर्थ यह है कि गुणवत्ता नियंत्रण एवं गुणवत्ता वर्द्धन पर हम हमेशा केन्द्रित रहते हैं। हमारी विशेषीकृत पेशकशें, जैसे क्रेस्केंडो, पिनाकल, अंतर्विषयक प्रोजेक्ट्स, फोकस ऑफ द मंथ और प्रशिक्षण कार्यक्रम, जैसे अपस्किल, जेएआईपी, हमें असाधारण बनाते हैं। हमारा मानना है कि उच्च गुणवत्ता की शिक्षा, खोजपरक अध्यापन और विभिन्न गतिविधियों के मामले में हम श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ हैं, जिनसे बच्चा अपनी पसंद के अनुसार बनने में समर्थ होता है और सचमुच वहाँ पहुँचता है, जहाँ वह यहाँ से पहुँच सकता है।

एसएमआरजेएस, लखनऊ के निदेशक श्री आशीर्वाद दुबे ने कहा, “यह स्कूल एक प्रगतिशील, को-एज्युकेशनल स्कूल होगा, जिसका लक्ष्य होगा अपने सभी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना। स्कूल की खबर फैलते ही अभिभावकों और विद्यार्थियों से बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला है। इससे अपने विचार पर हमारा विश्वास पक्का हुआ है। हमारा मानना है कि बच्चा शिक्षा देने और लेने की प्रक्रिया के केन्द्र में होना चाहिये, हम गतिविधि-आधारित पढ़ाई पर यकीन रखते हैं, हम मानते हैं कि बच्चे के समग्र विकास के लिये शैक्षणिक।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button