लखनऊ

अवोक इंडिया द्वारा सेंट फ्रांसिस कॉलेज के अध्यापकों के लिए वित्तीय जागरूकता पर कार्यक्रम

लखनऊ।

एवोक इंडिया फाउंडेशन द्वारा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के सहयोग से सेंट फ्रांसिस कॉलेज, हज़रतगंज, लखनऊ में वित्तीय साक्षरता एवं निवेशक जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज अध्यापकों को वित्तीय समायोजन एंव फाइनेंस से जुड़े अन्य विषय पर जागरुक किया गया। कार्यक्रम का उट्घाटन फादर राजेश डिसूजा, प्रधानाचार्य, सेंट फ्रांसिस कॉलेज ने किया। कार्यक्रम , मिस्टर ब्रायन डिमोर, मिस्टर विलियम, मिस जिज्ञासा, मिस निधि मल्होत्रा समेत १०० से भी अधिक अध्यापक, अध्यापिकाओं ने विशेष रूचि दिखाई।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए एवोक इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार द्विवेदी जी ने कहा कि वित्तीय विषय पर अध्यापकों को विशेष रूप से जागरूक होना चाहिए जिससे कि उनकी धन प्रबंधन क्षमता बढ़े, जिससे विद्यार्थियों में भी वित्तीय साक्षरता की समझ विकसित हो सके। उन्होनें इसकी आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि देश की आर्थिक सम्पन्नता में आर्थिक जागरुकता का विशेष महत्व होता है।
मुख्य वक्ता मिस्टर जोसफ फ्रांसिस ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति को निवेश करने से पहले पूर्ण एवं सटीक जानकारियां हासिल करनी चाहिए, तथा किसी के बहकावे में न आकर अत्यधिक लाभ के प्रलोभन से बचना चाहिए।
प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला में एस आई पी, म्यूच्यूअल फंड्स, एवं इन्वेस्मेंट से जुडी स्वयं की बाते साझा की।
एवोक इंडिया फाउंडेशन जो कि उत्तर प्रदेश की सेबी द्वारा मान्यता प्राप्त एकमात्र “इंवेस्टर एसोसिएशन” है। जिसने विगत 9 वर्षों में 1000 से भी अधिक जागरुकता कार्यक्रम देश के २०० शहरों में किये, लगभग एक लाख से अधिक लोगों तक वित्तीय जागरुकता का संदेश पहुँचाया , जिसमें समाज के विभिन्न वर्ग जैसे विद्यार्थी, चिकित्सक , प्रोफेसर्स, महिलाएं , युवा, सेवानिवृत लोग, पुलिस और लघु एवं मध्यम इकाईयाँ भी शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button