सावन में मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़
लखनऊ।
सावन प्रारंभ हो गया शिव भक्तों की लगी भीड़ लखनऊ में स्थित प्राचीन बुद्धेश्वर मंदिर में सुबह से लगा भक्तों का जमावड़ा । सावन में भगवान शिव की बहुत विशाल महिमा है सावन में पूजा अर्चना करने से लाभ प्राप्त होता है। मंदिर की महिमा अपरम्पार है सभी मनोकामना पूरी होती है। वैसे तो बुद्धेश्वर मंदिर में सोमवार बुधवार को भक्तजन दर्शन के लिए आमतौर पर जाते हैं। परंतु सावन के समय बाबा के दर्शन के लिए लंबी लाइन लगने के बाद ही दर्शन हो पाते हैं। प्राचीन और पुराना मंदिर होने के कारण बहुत दूर-दूर से भक्तजन बाबा के दर्शन करने आते हैं। पहले से अब मंदिर का निर्माण बहुत हुआ है । और सुंदरीकरण भी बहुत हुआ है। वैसे तो सावन में सभी मंदिर में पूजा अर्चना होती है। लेकिन लखनऊ में कुछ प्राचीन मंदिरों का बहुत महत्व है जैसे बुद्धेश्वर, मनकामेश्वर, सिद्धनाथ, कल्याण गिरी, सभी मंदिरों में सावन में बाबा का पूजा अर्चना देखने को मिलती है। सभी मंदिरों का अपना अलग-अलग महत्त्व है। सभी लखनऊ के प्राचीन मंदिर हैं। सावन के समय सभी मंदिरों में रुद्राभिषेक, बाबा के जयकारों के साथ हर्षोल्लास से भक्तजन दर्शन करते हैं। सावन के दिनों में सभी मंदिरों में भीड़ देखने को मिलती है।