लखनऊ

पूरे प्रदेश में स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे स्वतन्त्रता का अमृत महोत्सव’ में शिक्षकों का योगदान

लखनऊ।

अखिल भारतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष डॉ निर्मला यादव जी ने सभी का परिचय देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से सम्बद्ध है जो प्राथमिक से ले कर उच्च शिक्षा तक के शिक्षकों का संगठन है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा देश भर में एक अगस्त को एक साथ स्कूली शिक्षा (कक्षा 1 से 12) में एक लाख से अधिक विद्यालयों, 100 से अधिक विश्वविद्यालयों व 1000 से अधिक महाविद्यालयों में स्वतंत्रता के 75वे वर्ष में अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर जन जन में राष्ट्रभक्ति जागरण कर स्वतन्त्रता के बलिदानी वीर वीरांगनाओ का पुण्य स्मरण करेगा व स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों का अभिनंदन करेगा।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश स्वतन्त्रता का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रमों का आयोजन इस संकल्पना के साथ करेगा कि आज की पीढ़ी देश की आजादी के गरिमामयी इतिहास व आजादी के लिए आहुतियां देने वाले वीर महापुरुषों व वीरांगनाओं के अनुकरणीय योगदान के राष्ट्र संदेश को समझ सके और वह राष्ट्र भक्ति उन्नति व सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के प्रति वैचारिक प्रवाह से प्रवाहित हो सके। महासंघ शिक्षकों के हितों के संरक्षण के साथ-साथ समाज व राष्ट्र को शक्तिशाली व ऊर्जावान बनाने की संकल्पों के प्रति भी अपने दायित्व का निर्वाहन करने का प्रयास कर रहा है। महासंघ आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के निमित्त भारतमाता का पूजन, भारतमाता के चित्र पर पुष्पार्चन, व्याख्यान मालाएं, दो दिवसीय सेमिनार, शोभायात्राएं व रैलियां आदि कार्यक्रम करने जा रहा है।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भगवती सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक आबादी व आजादी के संग्राम में योगदान करने वाला प्रदेश है । अखिल भारतीय कार्यक्रम आयोजना को प्रदेश में व्यापक स्तर पर आयोजित करने के संकल्प के साथ तैयारी कर रहा है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उप्र में प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च व तकनीकी शिक्षा संवर्ग है। प्रदेश में 1 अगस्त 2022से स्कूली शिक्षा के (कक्षा 1 से 12 तक प्राथमिक व माध्यमिक संवर्ग द्वारा 25000 विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। इन सभी कार्यक्रमों में शिक्षक वर्ग समाज के श्रेष्ठ व उदार मना व्यक्तियों की सहभागिता भी लेग । विद्यालयों के माध्यम से शहर गांव व समाज को आजादी के महापर्व को महोत्सव के रूप में मनाने और राष्ट्र भक्ति व चेतना का संदेश घर-घर तक पहुंचाने का उद्देश्य है।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश प्राथमिक संवर्ग के प्रदेश अध्यक्ष एवं ‘स्वतन्त्रता का अमृत महोत्सव आयोजन समिति के सह संयोजक श्री अजित सिंह जी ने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से ही महासंघ ऐसे अनाम आजादी के अमर शहीदों को भी खोज करें सम्मानित करेगा और उन्हें भी इतिहास के पन्नों में उनके ब्रितानी हुकूमत के विरुद्ध विद्रोह की बुलंद आवाज व अनुकरणीय योगदान को अंकित कराने का दायित्व निर्वाहन भी करेगा।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश माध्यमिक संवर्ग के प्रदेश महामंत्री श्री आशीष मणि त्रिपाठी जी ने प्रदेश में माध्यमिक संवर्ग द्वारा की जा रही तैयारिओ पर प्रकाश डाला।

प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष व ‘स्वतन्त्रता का अमृत महोत्सव’ आयोजन समिति के संयोजक प्रो संजय मेधावी जी ने बताया कि प्रदेश स्तर पर अमृत महोत्सव को आयोजित करने हेतु गठित आयोजन समिति द्वारा व्यापक योजना तैयार की गई है। आयोजना अनुसार मंडल, जिला व ब्लाक स्तर पर आयोजन समितियों का गठन 1 माह पूर्व हो चुका है। इन समितियों द्वारा कार्यक्रम कराए जाने के लिए विद्यालयों का चयन कर लिया गया हैं। न्याय पंचायत स्तर पर टोलियां बन गई हैं। कार्यक्रम में आने वाले गणमान्य व्यक्तियों, वक्ताओं विशेषकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी या उनके परिजनो को आमंत्रित किया जा चुका है। कार्यक्रमों को आयोजना के अनुसार संपन्न कराने के लिए मंडल, जनपद व ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं का अभ्यास वर्ग भी पूरा हो गया है और तैयारियों की भी समीक्षा की जा चुकी है। महासंघ अमृत महोत्सव को व्यापक ही नहीं राष्ट्र को विश्व स्तर पर गौरवान्वित करने वाले कार्यक्रमों को संपन्न कराने के लिए तत्पर है। महासंघ के इस महोत्सव में कार्यक्रमों के जन जन तक संदेश ले जाने में आप सभी मीडिया बंधुओं का विशेष योगदान व सहयोग मिलने की पूर्ण आशा और विश्वास है कि आप सबके अद्वितीय सहयोग से महासंघ अपने उद्देश्य व संदेश दोनों के प्रति अपनी परिकल्पना व संकल्पना को प्राप्त करने में सफल होगा ।

इसके बाद मंचथ पदाधिकारियों द्वारा विद्यालयों में भेट किए जाने वाले भारत माता चित्र और अभियान के लिए जारी किए गए लोगों का भी विमोचन किया गया ।

इस अवसर पर अखिल भारतीय उच्च शिक्षा प्रभारी तथा उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्री महेंद्र कुमार जी, तथा प्रदेश के महामंत्री श्री ऋषिदेव त्रिपाठी एवं प्रदेश के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकरता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button