लखनऊ

उत्तर प्रदेश में लर्नर्स के लिए अनएकेडमी सेंटर की शुरुआत हुई

लर्निंग सेंटर का उद्घाटन भी योगेंद्र उपाध्याय, माननीय उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार ने किया।

  • इस सेंटर का उद्घाटन लर्नर्स की अपार रुचि के साथ हुआ।

लखनऊ।

भारत के सबसे बड़े लर्निंग प्लेटफॉर्म, अनएकेडमी ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में अपने पहले अनएकेडमी सेंटर की शुरुआत की घोषणा की। यह देश में कंपनी का तीसरा ऑफलाईन टचप्वाईंट है। इस सेंटर का उद्घाटन श्री योगेंद्र उपाध्याय, माननीय उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार ने किया। इस कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोगों, शीर्ष नीट एजुकेटर्स, हजारों लर्नर, प्रत्याशी, प्रिंसिपल, टीचर्स और अभिभावकों ने हिस्सा लिया।

सेंटर के उद्घाटन के बारे में अनएकेडमी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, विवेक सिन्हा ने कहा, “हमें लखनऊ में अपना कस्टमाईज्ड ऑफलाईन लर्निंग एक्सपीरियंस सेंटर शुरू करने की ख़ुशी है। हमें पहले दिन से ही बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली। विशेष श्रेणियों में हाईब्रिड लर्निंग की बढ़ती मांग के साथ हमें उम्मीद है कि सेंटर की सेवाएं लाखों लर्नर्स को उनका लक्ष्य प्राप्त करने में समर्थ बनाएंगी।”

इस सेंटर को पहले दिन लर्नर्स और अभिभावकों की ओर से सकारात्मक फीडबैक और बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली। वो आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी देखकर बहुत उत्साहित थे। इसके साथ ही शीर्ष नीट यूजी एजुकेटर्स, डॉ. आनंद मणि, प्रणव पुंडारिक और तमन्ना चौधरी के साथ अनएकेडमी सेंटर के एजुकेटर्स ने सभी प्रत्याशियों के लिए सेंटर में एक मीट एंड ग्रीट सत्र रखा।

अनएवेडमी सेंटर्स लर्नर्स को ऑफलाईन क्लास प्रदान करेंगे और नीट-यूजी, आईआईटी जेईई एवं फाउंडेशन (9 10) कोर्स की श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ एजुकेटर्स की सेवाएं प्रदान करेंगे। ऑफलाईन एक्सपीरियंस में सर्वश्रेष्ठ टेकॉलॉजी और उत्पाद के साथ इंटरपर्सनल सेंटरशिप और शिक्षण के बेहतरीन संगम द्वारा विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव मिलेगा। अनएकेडमी की शैक्षणिक टीम में शशि प्रकाश सिंह, डॉ. वी. पी. सिंह, विनीत चौहान, राजेश कुमार शर्मा, मनोहर कंबोज, और हिमांशु सैनी शामिल हैं।

अनएकेडमी जल्द ही जयपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, पटना, पुणे, बेंगलुरू, और दिल्ली एनसीआर में अपने ऑफलाईन सेंटर शुरू करेगा।

अनएकेडमी का लखनऊ सेंटर एमजीएस 24, 24वी, अलीगंज, वार्ड अलीगंज स्ट्रीट, उत्तर प्रदेश 226024 में स्थित है और यह सातों दिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा।

मेंदर्स की ज्यादा जानकारी के लिए विजिट करें:https://centre unacademy.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button