उन्नाव

एक्सप्रेस-वे पर शराब तस्करों से उन्नाव पुलिस की मुठभेड़

उन्नाव ।

हसनगंज पुलिस को बीती रात मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के बाद गैरप्रान्त से शराब की तस्करी कर जा रहे दो कार में सवार तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।

मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया। उनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब और कार से असलहे कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुई मुठभेड़

उन्नाव पुलिस लाइन सभागार में एसपी दिनेश त्रिपाठी ने खुलासा करते हुए बताया कि बीती रात हसनगंज पुलिस और स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेस पर आगरा की ओर से दो अलग अलग कार में कुछ अवैध शराब लेकर तस्कर जा रहे है। इस दौरान स्वाट और हसनगंज पुलिस ने एक्सप्रेस वे पर पीछा किया तो भागने लगे। पीछा कर कई राउंड फायरिग कर घेराबंदी किया। हसनगंज के मटरिया के पास दोनों कारो को रोक लिया। इस दौरान शराब तस्करों ने फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस की ओर से भी हुई फायरिंग हुई। फायरिंग के दौरान मुठभेड़ में एक सिपाही देवेश पाल घायल हो गया।

हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे अवैध शराब

पकड़े गए तीन शराब तस्करों में राहुल कुशवाहा उर्फ थापा पुत्र अनिल वर्मा निवासी सुभाष चौक नगला थाना सारंग जिला फरीदाबाद हरियाणा, पप्पू कुमार महतो पुत्र सुरेश महतो निवासी स्तमनपुर थाना वासिमनगर समस्तीपुर राज्य बिहार, सोनू कुमार महतो पुत्र शिवजी महतो निवासी हासा थाना वासिल नगर समस्तीपुर बिहार को गिरफ्तार किया।

ब्यूरो रिपोर्ट- हरीश गुप्ता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button