बलरामपुर

तहसीलदार और पटवारी ने 4 बहनों में बांट दी जमीन

एक वृद्ध ने तहसीलदार व पटवारी द्वारा फर्जी तरीके से उसकी पैतृक 13 एकड़ जमीन को उसकी 4 बहनों के बीच बंटवारा करने का आरोप लगाते हुए बंटवारा को रद्द करने की मांग की है। इसकी शिकायत उसने बलरामपुर कलक्टर से करते हुए मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। वृद्ध जब शिकायत करने कलक्टर के पास पहुंचा तो इस दौरान विधायक (MLA Chintamani Maharaj) भी वहां मौजूद थे। उसने विधायक को मामले से अवगत कराया तो उन्होंने कलक्टर को आवश्यक कार्रवाई करने कहा।

बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेरंगदाग निवासी दशरथ यादव पिता स्व. फजीहत यादव 70 वर्ष 4 बहने हैं। चारों ने गांव की पैतृक भूमि में बराबरी के हिस्से के लिए तहसील कार्यालय में दावा किया था। इस पर हल्का पटवारी व तहसीलदार द्वारा 13 एकड़ जमीन का बंटवारा कर दिया गया।
इस मामले में दसरथ यादव ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। कलक्टर को दिए आवेदन में उसने बताया कि उनकी बहनों का यदि ससुराल में अच्छे से जीवन-यापन नहीं हो रहा था तो पिता की भूमि पर उन्हें कृषि कार्य करना चाहिए था।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button