बलरामपुर

छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा माह के तहत जनपद स्तर एवं तहसील स्तर पर छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर आम जनमानस को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

जनपद स्तर पर स्टेडियम बलरामपुर से एनएच -370 पर 9 किलोमीटर की मानव श्रृंखला छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई। जनपद स्तर पर मानव श्रृंखला की शुरुआत स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार से प्रारंभ हुई। स्पोर्ट्स स्टेडियम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। छात्र छात्राओं ने विभिन्न रंगों के ड्रेस पहनकर खड़े होकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का चित्र बनाकर सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा का संदेश दिया।

पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों का पालन किए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित रखें जीवन।

जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि आज छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस का चित्र बनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय सभी यह ध्यान में रखें कि उनके घर पर उनके माता-पिता, पत्नी एवं बच्चे उनका इंतजार कर रहे हैं। कभी भी जल्दबाजी में वाहन ना चलाएं सड़क पर चलते समय हमेशा अपनी एवं दूसरों की सुरक्षा का ख्याल रखें। हमें यातायात नियमों का पालन कर एक आदर्श नागरिक बनना है।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button