बलरामपुर

“मिशन शक्ति” अभियान को अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु जनपद में “सामुदायिक पहुँच एवं महिला सुरक्षा”

COMMUNITY OUTREACH AND WOMEN SECURITY अभियान द्वारा बालिकाओं/ छात्राओं एवं महिलाओं को किया गया जागरूक

बलरामपुर।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार के निर्देशानुसार जनपद में एंटी रोमियो स्क्वाड दल, महिला बीट पुलिस अधिकारी, नारी सुरक्षा दल द्वारा “मिशन शक्ति” अभियान को अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु जनपद में 15 दिवसीय “सामुदायिक पहुँच एवं महिला सुरक्षा”: COMMUNITY OUTREACH AND WOMEN SECURITY अभियान चलाकर बालिकाओं/ छात्राओं एवं महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक।

जनपद में महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु समस्त थानों पर कुल 133 महिला बीट गठित कर 149 महिला बीट पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की गई है। महिला सुरक्षा टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सार्वजनिक,स्थानों/प्रमुख,चौराहों/कस्बों/प्रमुख बाजारों/मन्दिर/शिवालयों/शापिंग मॉल आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया जा रहा है तथा उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता कर आवश्यक जानकारी दी गयी । साथ ही समस्त एण्टीरोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों, मिशन शक्ति कक्ष पर उपस्थित बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर व नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेलपलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button