बलरामपुर

अंतर्राज्यीय डकैती करने के प्रयोजन से एकत्रित गिरोह का पर्दाफाश 06 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

बलरामपुर।

अंतर्राज्यीय डकैती करने के प्रयोजन से एकत्रित गिरोह का पर्दाफाश 06 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 02 अदद गैस सिलेन्डर ,03 अदद ऑक्सीजन सिलेंडर ,01 अदद रेगुलेटर, सलाई रिन्च, पेचकस, टेस्टर, वायर कटर, सिलेंडर खोलने वाला रिन्च , रेगुलेटर मीटर , गैस कटर रॉड, गैस पाइप , गैस पाइप किलिप , टार्च , लोहे की सरिया, लाइटर व 05 अदद मोबाइल फोन बरामद।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलरामपुर श्री केशव कुमार के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनन्दन राय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री शैलेश सिह थाना को0 नगर बलरामपुर एवं टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही के क्रम में-
उ0नि0 अविरल शुक्ला को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की 05-06 लोग बिजलीपुर में एक खंण्डहर में डकैती जैसी किसी घटना को अन्जाम देने का षणयन्त्र रच रहे है सूचना प्राप्ति पर पुलिस बल को एकत्रित कर सूचना से अवगत कराते हुए उपरोक्त खण्डहर को चारों तरफ से घेर कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरोह के सभी सदस्यो को मौके पर मय बरामद माल के गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद गैस सिलेन्डर ,03 अदद ऑक्सीजन सिलेंडर , 01 अदद रेगुलेटर , 01 अदद सलाई रिन्च , 01अदद पेचकस , 01 अदद टेस्टर, 01 अदद वायर कटर , 01 अदद सिलेंडर खोलने वाला रिन्च , 01 अदद रेगुलेटर मीटर , 01 अदद गैस कटर रॉड , 02 अदद गैस पाइप , 08 अदद गैस पाइप किलिप , 01 अदद टार्च , 02 अदद लोहे की सरिया , 01 अदद लाइटर व 05 अदद मोबाइल फोन बरामद होने के फलस्वरुप गिरफ्तारी /बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 411/2023 धारा 399/402 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
पूछताछ के दौरान इनके द्वारा बताया गया कि गिरोह के सदस्य छोटू मंडल व हिरालाल बसाक बच्चो का खिलौना बेचने के बहाने बैंको व ज्वलैरी की दुकानों की रेकी करते थे तथा आजिम शेख द्वारा उस स्थान को चिन्हित किया जाता है जहाँ पर डकैती को अन्जाम दिया जाना था। गिरोह के मास्टर माइनड तपन मण्डल द्वारा सभी सदस्यो को एकत्रित किया जाता है तथा घटना को कैसे कारित करना प्लान बनाया जाता है । गिरोह के सदस्य़ सुदामा मंडल का काम है कि घटना में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों आदि की व्यवस्था करना तथा शौकत शेख का काम है कि घटना स्थल में सेंघ लगाना व ताला तोंडना ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-
1. तपन मण्डल पुत्र भगवान मण्डल उम्र 51 वर्ष नि0 बैरवन्ना थाना राजमहल जिला साहबगंज झारखण्ड ( गैस कटर चलाने व लाकर तोडने का मास्टर माइण्ड तथा गिरोह का मुखिया )
2. सुदामा मण्डल पुत्र सुरेन्द्र नाथ मण्डल उम्र 51 वर्ष नि0 जामनगर थाना राजमहल जिला साहबगंज झारखण्ड (सरिया सब्बल ,गैस सिलेण्डर आदि की व्यवस्था करने वाला व ताला तोडने का माहिर )
3. शौकत शेख पुत्र इरशाद शेख उम्र 36 वर्ष नि0 महजनटोला थाना राजमहल जिला साहब गंज झारखण्ड (सेंध लगाने में माहिर )
4.आजिम शेख पुत्र वासिर शेख उम्र 28 वर्ष नि0 ताहिटोला थाना राजमहल जिला साहबगंज झारखण्ड (एलार्म सिस्टम को निष्क्रीय करना तथा डकैती के स्थान को चिन्हित करना )
5. हीरालाल बसाक पुत्र शंकर बसाक उम्र 25 वर्ष नि0 जामनगर थाना राजमहल जिला साहब गंज झारखण्ड (रेकी करने वाला )
6. छोटू मण्डल पुत्र पशुपति मण्डल उम्र 23 वर्ष नि0 जामनगर थाना राजमहल जिला साहबगंज झारखण्ड (रेकी करने वाला )

बरामदगी
02 अदद गैस सिलेन्डर , 03 अदद ऑक्सीजन सिलेंडर , 01 अदद रेगुलेटर , 01 अदद सलाई रिन्च ,01अदद पेचकस , 01 अदद टेस्टर, 01 अदद वायर कटर , 01 अदद सिलेंडर खोलने वाला रिन्च , 01 अदद रेगुलेटर मीटर , 01 अदद गैस कटर रॉड , 02 अदद गैस पाइप , 08 अदद गैस पाइप किलिप , 01 अदद टार्च ,02 अदद लोहे की सरिया , 01 अदद लाइटर व 05 अदद मोबाइल फोन बरामद ।
गिरफ्तारी का स्थान- वहद ग्राम बिजलीपुर थाना को0 नगर बलरामपुर।

आपराधिक इतिहास
1. तपन मण्डल पुत्र भगवान मण्डल उम्र 51 वर्ष नि0 बैरवन्ना थाना राजमहल जिला साहबगंज झारखण्ड
A-मु0अ0सं0-30/2017 धारा 457/380 भादवि थाना इन्द्रानगर लखनऊ
B- मु0अ0सं0-137/2017 धारा 120B/399/400/401/402 भादवि 3(1)(2) 3(4) मकोका एक्ट थाना नौपाडा महाराष्ट्र
C- मु0अ0सं0-169/2021 धारा 25(3)/398/399/135/371 भादवि थाना विठ्लवाडी महाराष्ट्र

2. शौकत शेख पुत्र इरशाद शेख उम्र 36 वर्ष नि0 महजनटोला थाना राजमहल जिला साहब गंज झारखण्ड
A- मु0अ0सं0-11/2021 धारा 323/324/307/379/498A/504/34 भादवि थाना राजमहल झारखण्ड

3. आजिम शेख पुत्र वासिर शेख उम्र 28 वर्ष नि0 ताहिटोला थाना राजमहल जिला साहबगंज झारखण्ड
A- मु0अ0सं0-271/2021 धारा 427/436/504/34 भादवि थाना राजमहल झारखण्ड

4. छोटू मण्डल पुत्र पशुपति मण्डल उम्र 23 वर्ष नि0 जामनगर थाना राजमहल जिला साहबगंज झारखण्ड
A- मु0अ0सं0-जीआरपी/जीएमपी 15/2007 धारा 392 भादवि जिला लखीसराय बिहार

गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी:-
1. उ0नि0 अविरल शुक्ला चौकी प्रभारी बलुहा थाना को0 नगर बलरामपुर
2. उ0नि0 अर्जुन सिंह चौकी प्रभारी मेवालाल थाना को0 नगर बलरामपुर
3. उ0नि0 वसी अहमद थाना को0 नगर बलरामपुर
4. उ0नि0 राणाप्रताप सिह थाना को0 नगर बलरामपुर
5. हे0का0 रिजवान अहमद थाना को0 नगर बलरामपुर
6. हे0का0 अहमद हुसैन थाना को0 नगर बलरामपुर
7. हे0का0 सिद्धनाथ यादव थाना को0 नगर बलरामपुर
8. हे0का0 जयमंगल यादव थाना को0 नगर बलरामपुर
9. का0 रवि दूबे थाना को0 नगर बलरामपुर
10. का0 शुभम सिहं थाना को0 नगर बलरामपुर
11. का0 बृजेश जायसवाल थाना को0 नगर बलरामपुर
12. का0 ध्रुवनाथ यादव थाना को0 नगर बलरामपुर
13. प्रभारी सर्विलांस मय टीम

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button