बलरामपुर

निशुल्क यात्रा करेंगे टीईटी परीक्षार्थी

बलरामपुर।

रोडवेज बसों में टीईटी परीक्षार्थी 22 से 24 जनवरी तक निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। शिक्षक पात्रता परीक्षा की दो पालियों में 23 जनवरी को 6127 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिले के सभी केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है। प्रथम पाली में पांच केंद्रों पर प्राथमिक स्तर की कक्षाल्एक से पांच तक के 3728 व दूसरी पाली में तीन केंद्रों पर उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 2399 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के साथ अन्य इंतजाम चाक-चौबंद कराये जा रहे हैं। डीएम श्रुति की अध्यक्षता में बुधवार को परीक्षा की तैयारी को लेकर वर्चुअल बैठक की गई।

वर्चुअल बैठक का संचालन करते हुए डीआईओएस ने कहा कि प्रथम पाली में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक कक्षा एक से पांच तक प्राथमिक स्तर वाले 3728 परीक्षार्थियों की पांच केंद्रों पर और दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से सायं पांच बजे तक 2399 परीक्षार्थियों की तीन केंद्रों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा कराई जाएगी। प्रथम पाली में एमएलके महाविद्यालय में 1850, एमपीपी इंटर कालेज में व गर्ल्स इंटर कालेज में 500-500, डीएवी इंटर कालेज में 400, बीएवी इंटर कालेज में 300 व एमडीके बालिका इंटर कालेज में 178 परीक्षार्थी प्राथमिक स्तर की और दूसरी पाली में एमएलके महाविद्यालय में 1850, एमपीपी में 500 व गर्ल्स इंटर कालेज में 49 परीक्षार्थी 23 जनवरी को उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा देंगे। डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शासन ने निर्देश दिया है कि 22 से 24 जनवरी तक रोडवेज बसों में टीईटी परीक्षार्थी निशुल्क यात्रा कर सकेंगे।

बताया कि सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी रोडवेज के परिचालक को देनी होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर दो-दो सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निगरानी के लिए तैनात किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कराया जाएगा। केंद्र व्यवस्थापकों को छोड़कर अन्य किसी के पास मोबाइल नहीं रहेगा। वर्चुअल बैठक में शामिल एडीएम राम अभिलाष, एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. सुशील कुमार, सदर एसडीएम राजेंद्र बहादुर, बीएसए डॉ. रामचंद्र, एआरटीओ अरविन्द यादव, एआरएम आरके वर्मा के साथ प्रधानाध्यापक डॉ. चंदन पांडेय और सभी बीईओ को डीएम ने नकलविहीन व सुचितापूर्ण ढंग से शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने का जिम्मा सौंपा।

रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।
रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button