बलरामपुर

सदर, तुलसीपुर व उतरौला की सीटों पर भगवा लहराया

बलरामपुर।

विधानसभा चुनाव में जिले के चारों सीटों के बजाय तीन पर भाजपा को सफलता मिली है। पिछला इतिहास दोहरा नहीं सके। सदर, तुलसीपुर व उतरौला की सीटों पर भगवा फहराया है। गैसड़ी में सपा ने भाजपा को शिकस्त देकर बाजी मारी। दो सीटों पर सपा व एक सीट पर निर्दल छोड़कर अन्य कोई उम्मीदवार चुनाव में अपनी चुनौती पेश करने में नाकाम रहे हैं। समाजवादी पार्टी वर्ष 2012 का इतिहास नहीं दोहरा सकी है।

विधानसभा चुनाव 2022 में जिले के चार सीटों पर 49 उम्मीदवार दंगल में कूदे। चारों सीटों पर भाजपा, सपा, कांग्रेस व बसपा के साथ क्षेत्रीय दलों व निर्दल उम्मीदवारों ने अपनी भाग्य आजमाई। सदर सीट पर भाजपा के पल्टूराम व सपा के जगराम पासवान के बीच शुरू से ही सीधी टक्कर दिखी। कांग्रेस की बबिता आर्या व बसपा के हरीराम बौद्घ के साथ आठ अन्य उम्मीदवार भी सदर सीट पर मजबूती से अपनी दावेदारी का ताल नहीं ठोंक सके। सदर में भाजपा ने दूसरी बार अपनी जीत दर्ज की तो वहीं सपा को हार का सामना करना पड़ा। उतरौला विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने आठ माह पहले अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया था। लेकिन उनका यह अभियान वोटरों को लुभाने में नाकाम रहा। उतरौला सीट पर भी भाजपा के राम प्रताप वर्मा उर्फ शशिकांत वर्मा व सपा के हसीब खान के बीच सीधी टक्कर रही।

एआईएमआईएम से ओवैसी के कई कार्यक्रम उनकी पार्टी के उम्मीदवार को जनता से जोड़ने में नाकाम साबित हुए जबकि उनकी पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल मन्नान उतरौला में पहले से ही अपनी पकड़ बनाए हुए थे, लेकिन उनकी पुरानी पकड़ वोटरों को लुभाने में काम नहीं आई। उतरौला में भाजपा ने लगातार दूसरी बार अपनी जीत दर्ज की। तुलसीपुर विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला रहा। भाजपा के कैलाश नाथ शुक्ल व सपा अब्दुल मसहूद खां के साथ निर्दल उम्मीदवार जेबा रिजवान ने जेल में रहकर मुकाबले को दिलचस्प बनाए रखा। तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की। निर्दल जेबा रिजवान रनर बनीं और सपा को तीसरे स्थान पर धकेल दिया। गैसड़ी विधानसभा में भाजपा, सपा व बसपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला रहा। गैसड़ी सीट पर भाजपा के शैलेश कुमार सिंह शैलू इतिहास दोहराने में नाकाम रहे, वहीं सपा के डॉ. एसपी यादव ने जीत दर्ज कर जिले में अपनी पार्टी का खाता खोल दिया।

विधानसभा बलरामपुर सदर
उम्मीदवार-पार्टी-वोट
पल्टूराम-भाजपा-101146
जगराम पासवान-सपा-90175
बबिता आर्या-कांग्रेस-2576
हरिराम बौद्घ-बसपा-5371
उदयचंद्र-आप-408
उमा देवी-बहुजन मुक्ति-376
मदनलाल-पीस पार्टी-706
लालजी-आजाद समाज पार्टी काशीराम-717
संतोष कुमारी-इंडिया जनशक्ति पार्टी-378
हरीराम-भारतीय सुभाष सेना-686
जय मंगल-निर्दल-721
रवींद्र कुमार-निर्दल-1095
नोटा-2365
कुल वोट-427895
मतदान-204355
विधानसभा तुलसीपुर
उम्मीदवार-पार्टी-वोट
कैलाश नाथ शुक्ल-भाजपा-87032
जेबा रिजवान-निर्दल-51251
अ. मसहूद खां-सपा-42815
दीपेंद्र सिंह दीपांकर-कांग्रेस-4171
भुवन प्रताप सिंह-बसपा-8118
आत्माराम-भारतीय सुभाष सेना-922
सुरेश-जन अधिकार पार्टी-538
हिदायतउल्ला-निर्दल-761
धीरज कुमार-निर्दल-1327
मुजीबुर्रहमान-निर्दल-626
मोतीन-निर्दल-730
मो. आमि शाह-निर्दल-389
रक्षाराम-निर्दल-575
विजय प्रताप-निर्दल-700
सुभाष सिंह-निर्दल-604
नोटा-2228
कुल वोट-383921
मतदान-200559
विधानसभा गैसड़ी
उम्मीदवार-पार्टी-वोट
डॉ. एसपी यादव-सपा-75345
शैलेश कुमार सिंह शैलू-भाजपा-69508
अलाउद्दीन-बसपा-31914
डॉ. इश्तियाक अहमद खां-कांग्रेस-3984
थानेश्वर नाथ-भारतीय सुभाष सेना-1446
नंद कुमार पांडेय-लोकदल-444
राम सरन-रिपब्लिकन सेना-520
शहाबुद्दीन-एआईएमआईएम-3398
सत्य प्रकाश-सम्यक पार्टी-702
आयशा-निर्दल-880
कुल मत-365578
मतदान-188141

विधानसभा- उतरौला
उम्मीदवार-पार्टी-वोट
राम प्रताप वर्मा उर्फ शशिकांत वर्मा-भाजपा-87162
हसीब खान-सपा-65393
धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू-कांग्रेस-12944
राम प्रताप-बसपा-9669
अजय कुमार चतुर्वेदी-रिपब्लिकन सेना-1083
अब्दुल मन्नान-एआईएमआईएम-12303
मुस्कीम अहमद-आप-316
प्रेमलाल-निर्दल-298
सहबाज फराज खान-निर्दल-779
संचित-निर्दल-993
ज्ञानचंद्र-निर्दल-2911
ज्ञानेंद्र कुमार मिश्र-निर्दल-720
नोटा-1609
कुल मत-435250
मतदान-194571
बसपा के कमजोर होने से सपा का नुकसान
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के कमजोर होने से सपा को नुकसान हुआ है। बसपा के वोटरों को अपने पाले में लाने में सपा नाकाम रही। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के दम पर बसपा के वोटर भाजपा के साथ चले गए।

2012 का इतिहास नहीं दोहरा सके सपाई
विधानसभा चुनाव 2012 में जिले के चारों सीटों पर समाजवादी पार्टी ने कब्जा जमाया था लेकिन 2017 में सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। वर्ष 2017 में भाजपा ने चारों सीटें जीती थीं लेकिन 2022 में भाजपा भी एक सीट गवां चुकी है। वर्ष 2012 में गैसड़ी विधानसभा सीट में सपा के डॉ. एसपी यादव ने बसपा के अलाउद्दीन, तुलसीपुर में सपा के अब्दुल मसहूद खान ने बसपा के सलमान जहीर, सदर में सपा के जगराम पासवान ने भाजपा के रमापति शास्त्री व उतरौला में सपा के आरिफ अनवर हाशमी ने बसपा के धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू को हराया था। वर्ष 2017 में भाजपा के शैलेश कुमार सिंह शैलू ने बसपा के अलाउद्दीन, तुलसीपुर में भाजपा के कैलाश नाथ शुक्ल ने कांग्रेस की जेबा रिजवान, सदर में भाजपा के पल्टूराम ने कांग्रेस के शिवलाल व उतरौला में भाजपा के राम प्रताप वर्मा ने सपा के आरिफ अनवर हाशमी से सीट छीनी थी।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button