बलरामपुर

102 टीमों ने 91761 लोगों के घर जाकर स्क्रीनिग की

बलरामपुर।

सक्रिय टीबी खोज अभियान में दो दिनों के बीच 102 टीमों ने 91761 लोगों के घर जाकर उनकी स्क्रीनिग की। 148 लोगों को संदिग्ध मानकर उनके बलगम के नमूने लेकर जांच कराई। इनमें 10 लोग टीबी से संक्रमित मिले हैं।

बुधवार से शुरू हुए सक्रिय टीबी खोज अभियान में लगी टीबी सुपरवाइजर, वालेंटियर व क्षेत्रीय आशा की तीन सदस्यीय टीम पहले दिन 41468 घर पर दस्तक दी। नगर के मुहल्ला गदुरहवा उत्तरी में सुपरवाइजर सुरेश सैनी ने स्वयंसेवी आकांक्षा, इशरतजहां व आशा तवस्सुम के साथ घर-घर जाकर उन्हें टीबी के लक्षण बताते हुए उनसे ऐसे रोग होने की जानकारी ली। टीमों की भ्रमण रिपोर्ट के मुताबिक लोगों की स्क्रीनिग के 65 लोगों में टीबी की आशंका होने पर इनके बलगम की जांच कराई गई। इसमें छह लोग पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें बलरामपुर ग्रामीण, तुलसीपुर, उतरौला, श्रीदत्तगंज से एक-एक व शिवपुरा से दो लोग शामिल हैं। अलीजान पुरवा में सीनियर लैब सुपरवाइजर सूर्यमणि त्रिपाठी ने घर-घर जाकर लोगों को टीबी के लक्षण बताए। दूसरे दिन 50293 की स्क्रीनिग की गई। इनमें 83 लोगों के नमूने लेकर जांच कराई गई। इसमें श्रीदत्तगंज, शिवपुरा, गैंसड़ी, सादुल्लाहनगर क्षेत्र में एक-एक संक्रमित मिले हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डा.सजीवन लाल ने बताया कि दो दिनों के बीच 148 लोगों की बलगम जांच के बाद आए परिणाम में 10 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें सर्वाधिक तीन संक्रमित शिवपुरा ब्लाक से मिले हैं। इन मरीजों का नाम,पता समेत अन्य जानकारी जुटाकर इनका इलाज शुरू कराया जाएगा। यह अभियान 22 मार्च तक चलेगा जिसमें 78 हजार से अधिक घरों में जाकर जानकारी जुटाई जाएगी।

रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।
रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button