बलरामपुर

डीएम, सुधार लो आदत नहीं भेज देंगे जेल

बलरामपुर ।

वसूली, लापरवाही व शिथिलता को लेकर चर्चा में रहे जिला महिला अस्पताल पर डीएम सख्त हैं। गुरुवार को जिलाधिकारी डा. महेंद्र कुमार ने महिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद सीएमएस को चेतावनी दी कि सुविधाएं दिलाने में पूरी तरह से साथ देंगे, लेकिन भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है।

वसूली की शिकायतें रोकिए, अन्यथा किसी दिन खुद पकड़ कर उन्हें जेल भेज दूंगा। सवा दो बजे जिलाधिकारी महिला अस्पताल पहुंचे। यहां वार्ड के गेट पर एक मरीज ने शिकायत की कि आशा दवा लाने के लिए 500 रुपये ले ली है। डीएम ने सीएमओ को तुरंत आशा के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। वार्ड में भर्ती पहलवारा की प्रसूता हाबिया खातून से सुविधाओं की जानकारी ली।

पता चला कि जेएसवाई फार्म नहीं भरा गया है। डीएम ने सीएमएस डा. विनीता राय को फार्म भराने का निर्देश दिया। सीएमओ डा. सुशील कुमार को निर्देश दिया कि प्रतिदिन कोई कर्मी वार्डों में भेज मातृ वंदना योजना का लाभ दिलाएं। एसएनसीयू वार्ड में भर्ती नवजातों की स्थिति देखी।

बाल रोग विशेषज्ञ डा. महेश वर्मा ने बताया कि एसएनीसीयू को पीछे बने नए भवन में शिफ्ट करने का प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन स्वीकृति नहीं मिल पाई। उन्होंने घटते बढ़ते वोल्टेज की भी परेशानी बताई। एसएनसीयू में भर्ती बच्चों की माताओं को बैठने के लिए पीछे टिनशेड बनवाने व कुर्सी लगवाने का निर्देश दिया।

आरोग्य मित्र अभिजीत सिंह को हिदायत दी कि वह प्रतिदिन वार्ड में मरीजों से राशन कार्ड लेकर उनकी जांच करें। यदि लाभार्थी हैं तो आयुष्मान का लाभ दिलाएं। नए भवन में टूटी कुर्सियां देख उन्हें दुरुस्त कराकर प्रयोग में लाने की हिदायत दी।

कठौवा के ननकने ने बताया कि उसकी पुत्रवधू अफसरजहां आधे घंटे से तड़प रही है, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा रहा है। सब पैसा मांग रहे हैं। डीएम ने तुरंत भर्ती कराने का निर्देश दिया। डीएम ने रजिस्ट्रेशन काउंटर के सामने 15 दिन में शेड व कुर्सी लगवाने का निर्देश दिया। नपाप के ईओ देवेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button