बलरामपुर

रोस्टर वाइज सभी ग्राम पंचायतों में बैठें सचिव

बलरामपुर।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा, विधायक बलरामपुर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, एमएलसी गोंडा अवधेश कुमार सिंह (मंजू सिंह), जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, विधायक गैसड़ी एसपी यादव उपस्थित रहे।

बैठक में सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए पात्रों को योजना का लाभ दिए जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को ऐसे मजरे जहां विद्युतीकरण नहीं हुआ है तत्काल योजना में शामिल करते हुए विद्युतीकरण किए जाने का निर्देश दिया।

पूर्व में दिशा की बैठक में विधानसभा तुलसीपुर के ग्राम पुरवा कहारनडीह में विद्युतीकरण न होने की शिकायत पर कोई कार्रवाई न करने पर सांसद कीर्तिवर्धन सिंह द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। अधिशासी अभियंता तुलसीपुर के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायतों में सचिवों की उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि यदि सचिव के पास कई ग्राम पंचायतें हैं तो रोस्टर वाइज सभी ग्राम पंचायतों में बैठें और आम जनमानस की शिकायतों को सुनें। सामाजिक पेंशन वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि में पात्रों को चिन्हित किए जाने, लंबित आवेदनों का सत्यापन में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। कम बारिश के दृष्टिगत फसलों की सिंचाई के लिए नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया।

जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में तैनात पटल लिपिक द्वारा राशन कार्ड जारी किए जाने में मनमानी करने की शिकायत पर तत्काल पटल से हटाए जाने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर डीएम डॉ. महेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा सूबेदार सिंह यादव व अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- पवन कुमार मिश्रा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button