बलरामपुर

पीड़ित ने लगायी प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार

बलरामपुर।

जनपद के कर्मचारी,अधिकारी को जरा सा भी डर नहीं सरकार का।।।।।।

थाना कोतवाली नगर के वर्तमान थाना अध्यक्ष श्री संजय दुबे के संरक्षण में थाने की पुलिस द्वारा निरंतर सरकार की छवि को धूमिल करते हुए प्रकरण में न्यायोचित कार्यवाही नहीं की जा रही है बल्कि विपक्षी गढ़ से अवैध धन उगाही करते हुए पीड़ित के साथ न्याय करने की बजाय उल्टे उसी को मानसिक शारीरिक रूप से परेशान करते हुए पीड़ित को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं जो किसी भी दशा में नयायोचित नहीं है।

 

पीड़ित द्वारा प्रकरण के संबंध में तमाम शिकायती प्रार्थना पत्र रजिस्टर्ड डाक व ऑनलाइन के माध्यम से संबंधित अधिकारी उच्च अधिकारी श्रीमान जी को भी दिया गया किन्तु आज तक कोई कार्यवाही ना होने से पीड़ित के साथ कोई न्याय नहीं हो पा रहा है।

ऐसी दशा में प्रकरण का संज्ञान लेकर मामले में न्यायोचित कार्रवाही किया जाना अपेक्षित है /पीड़ित /प्रार्थी द्वारा दिया गया प्रार्थना पत्र के अंश निम्न प्रकार हैं/पीड़ित प्रार्थी मोहम्मद सई पुत्र स्वर्गीय अजीज अहमद पौत्र व मोहम्मद सारिब पुत्र मोहम्मद सईद निवासी गण मो0 टेढ़ी बाजार निकट हनुमानगढ़ी मंदिर हाल मुकाम मोहल्ला गदुरहवा संबंधित पुलिस चौकी बलुहा थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर व विपक्षी गढ़ मुईद अहमद व रशीद अहमद एजाज व एजाज अहमद उर्फ बबलू इकबाल अहमद पुत्रगण स्वर्गीय अजीज अहमद समस्त निवासी गण मोहल्ला टेढ़ी बाजार निकट हनुमानगढ़ी मंदिर संबंधित पुलिस चौकी बलूहा थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर के मध्य  स्थानीय थाना कोतवाली नगर बलरामपुर में एक सुलहनामा लिखा गया था।

जिसमें 15* 50 का प्लाट व जमीन खरीद कर मकान दो कमरा बनवाकर मय लैट्रिन व बाथरूम देने की बात हुई थी और साथ ही सुलहनामा के कालम नंबर 2 मे यह भी बात लिखी गई तय हुई थी कि जब तक मकान व प्लाट खरीद कर नहीं देंगे तब तक ₹2000 प्रतिमाह किराया बिपछीगण आदि प्रार्थी को अदा करते रहेंगे परंतु बिपछीगण कुछ दिनों तक सुलहनामा की शर्तों के मुताबिक किराया 2000 रूपया माहवार दिया था तथा बाद में बिपछीगणों ने यह कहा कि मकान का मुआवजा 1200000 ले लो और हम लोग किराया व प्लाट खरीदकर मकान नहीं बनवा कर दे पाएंगे ।

तब प्रार्थी  पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर को दिनांक31/ 10/ 2020 व दिनांक4/ 10/ 2021 को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय बलरामपुर एक प्रार्थना पत्र दी गयी तथा दिनांक 11/10 /2021को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर को दी गयी जिसमें अलग-अलग तरह की रिपोर्ट लगाई गयी/जिससे प्रार्थी संतुष्ट नहीं है परंतु आज की तारीख तक एक भी पैसा विपक्षीगणों नें मुझ प्रार्थी को नहीं दिया है ।

और ना ही कोई बिधिक कार्यवाही बिपछीगण के विरुद्ध ही की गयी जबकि विपक्षी गढ़ के द्वारा प्रार्थी को 1500000 रुपए सुलहनामा के आधार पर देना था ,नहीं दिया, प्रार्थी का पूरा पैसा 1500000 रुपए व कृषि भूमि व चौक बाजार बलरामपुर में माता श्रीमती खातून के नाम से दुकान व मकान को बेईमानी छल पूर्वक फर्जी व धोखाबाजी करके हड़प कर लेना चाहते हैं प्रार्थी के माता से मिलने नहीं दिया जा रहा है वह जीवित हैं विपक्षीगढ़ द्वारा एक फर्जी वसीयतनामा दिनांक 7 /9/ 2007 को लिखा पढ़ी ना होने के कारण छल कपट एवं धोखाधड़ी करके लिखवाया गया है और पिता स्वर्गीय अजीज अहमद द्वारा वसीयतनामा में प्रार्थी को बेदखल लिखवा लिया है।

और प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी व जालसाजी किया जा रहा है माता श्रीमती खातून जीवित अवस्था में हैं और पर्याप्त मात्रा में पैतृक संपत्ति व आवासीय भूखंड माता व पिता के नाम से अभिलेखों में दर्ज है प्रार्थी बेरोजगार व्यक्ति है तकनीकी शिक्षा प्राप्त नहीं की है कई बार शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है परंतु कोई कार्यवाही नहीं किया गया है प्रार्थी अलग किराए के मकान में रह रहा है मकान का किराया ₹2000 के हिसाब से 4 माह का किराया ₹8000 बकाया है तथा वर्तमान किराया ₹3000 है जिसको विपक्षी गढ़ के द्वारा प्रार्थी को अदा नहीं किया जा रहा है तो प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार आत्महत्या करने के लिए विवश हो जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी विपक्षी गणों व प्रशासन व तीन अज्ञात व्यक्ति की होगी तथा विपक्षी गढ़ वा तीन अज्ञात स्पष्ट नाम दिनांक 11/10/ 2021 को एक प्रार्थना पत्र श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर को दी गई थी विपक्षी गढ़ सिने जोर गोल बंद व गिरोहबंद किस्म के ब्यक्तिति हैं जो प्रार्थी के घर पर चढ़कर तरह तरह की धमकियां आज तक देते हैं जान से मारने की धमकी भी कई बार दिया तथा विपक्षी द्वारा चौक टेढ़ी बाजार निकट हनुमानगढ़ी मंदिर के पास मकान का मुआवजा के तौर ₹900000 रुपए आरिफ ज्वेलर्स चौक बलरामपुर व जनपद बलरामपुर के यहां जमा कर दिया था शेष धनराशि बकाया था विपक्षी गढ़ के साथ तीन ब्यक्ति और थे जिनका नाम शाबान अली पुत्र श्री सलीम, शहजाद आलम उर्फ लल्लू ,पुत्र नईम निवासी मोहल्ला गोविंदबाग ,मानवेंद्र पाठक पूर्व नगर कोतवाल  प्रार्थी के परिवार वालों को धोखाधड़ी व जालसाजी कर जबरन ₹900000रूपये उठा ले गए और कहा गया कि फर्जी मुकदमों में तुम्हारे परिवार वालों को फंसा दूंगा नहीं तो जिला बदर हो जावो प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार वालों को अति सदमा और शारीरिक पीड़ा हो गया है प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार वालों को विपक्षीगढ़ द्वारा बार-बार धमकी दिया जा रहा है कि न्यायालय में जो मुकदमा दायर कर रखा है।

उसको उठा लो नहीं तो जान से मरवा देंगे जनपद बलरामपुर के वर्तमान पुलिस कप्तान महोदय एवं कोतवाली नगर के कोतवाल संजय कुमार दुबे बलुहा चौकी के इंचार्ज सैय्यद खादिम सज्जाद एवं चौकी के ही 2 सिपाही आनंद मिश्रा एवं रमाकांत यादव तथा आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के वर्तमान चेयरमैन किताबुननिशा पत्नी शाबान अली उपरोक्त सभी लोग मिलकर प्रार्थी का कार्य नहीं होने दे रहे हैं विपक्षी गणों से मिलकर चाहे जहां से आदेश आता है उसे उल्टा रिपोर्ट लगाकर वापस भेज देते हैं इसलिए उपरोक्त मामला 4 सालों से प्रार्थी का हल नहीं हो रहा है और विपक्षी गणों का मनोबल बढ़ा हुआ है शासन सत्ता का जरा भी भय विपक्षीगणों को नहीं है ।

सारा कानून कायदा उनके लिए घर का खिलौना है प्रार्थी ने दिनांक 22/8/ 2022 को श्रीमान जी के समक्ष पेश होकर दिया था परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुआ यदि इसी तरीके से सस्ता शासन का कार्य रहा तो प्रार्थी तथा उसके पूरे परिवार के साथ अप्रिय घटना भी घट सकती है/ अस्त महोदय आपसे अनुरोध है कि पीड़ित के साथ न्याय करते हुए संबंधित थाना अध्यक्ष व पुलिसकर्मी को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही तथा विपक्षी गढ़ जो पैसे वाले तथा राजनीतिक ब्यक्ति हैं ।

जिसमें शाबान अली वर्तमान नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि भी है, के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर दंडित करने की कृपा करें ।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button