बलरामपुर
शांति भंग में 05 अभियुक्तगण गिरफ्तार
बलरामपुर।
थाना को0 उतरौला बलरामपुर में शांति भंग के मामले में 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा- 170/126/135 BNSS की कार्यवाही कर मा0 न्यायालय उतरौला भेजा गया ।
नाम पता अभियुक्तगण
1.शेषराम प्रजापति पुत्र संतोषी प्रजापति निवासी ग्राम खालेगाँव पो0 मसकनवा थाना छपिया जनपद गोण्डा,
2.. सोमई प्रजापति पुत्र स्व0 भीखी निवासी ग्राम बंजारीबाग थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर,
3 मैराज पुत्र कुन्नू,
4.लाल बाबू पुत्र शाहबान,
5.शकिल पुत्र रशीद अहमद निवासीगण ग्राम मोहल्ला रफीनगर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर
गिरफ्तारकर्ता अधि0 / कर्म0गण
1.उ0नि0 श्री रणविजय सिंह
2. उ0नि0 श्री हीरालाल
3. कां0 अरूणेश सिंह पटेल
4. कां0 अखिलेश कुमार
5. कां0 अभय कुमार
6. कां0 मनोज यादव
