भारत

संसद के मॉनसून सत्र में गतिरोध के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार: असदुद्दीन ओवैसी

[ad_1]

Asaduddin Owaisi, AIMIM President- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO
Asaduddin Owaisi, AIMIM President

हैदराबाद। संसद के मॉनसून सत्र के बार-बार स्थगित होने के साथ एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को मौजूदा गतिरोध के लिए नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार को दोषी ठहराया और आरोप लगाया कि संसद में कामकाज नहीं होने के लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है।

हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विपक्षी दल पेगासस मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं और कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान लोगों की मौत, किसानों का आंदोलन जैसे मुद्दे उठाना चाहते हैं, लेकिन सरकार सुनने और जवाब देने के लिए तैयार नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘संसद चलाने की जिम्मेदारी सरकार की है। पेगासस पर चर्चा होने दीजिए। सरकार क्यों डर रही है? वे क्या छिपाना चाहते हैं?’’ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुसलिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख ने कहा, ‘‘विपक्ष चाहता है कि संसद चले लेकिन आप (सरकार) इसे चलाना नहीं चाहते हैं। आप शोरगुल के बीच विधेयक पारित करवाना चाहते हैं। क्या यह लोकतंत्र है?’’

उन्होंने आरोप लगाए, ‘‘क्या संसद चलाने की जिम्मेदारी सरकार की नहीं है। विपक्ष अपनी बात रखेगा। आप सुनिए, इसे स्वीकार कीजिए अथवा नहीं। हमें बात रखने का अवसर नहीं दिया जा रहा है। अगर संसद नहीं चल रही है तो इसके लिए पूरी तरह मोदी सरकार जिम्मेदार है।’’

बता दें कि, संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon Session Of Parliament 2021) 19 जुलाई से शुरू होने के बाद कुछ विधेयकों को छोड़कर लोकसभा एवं राज्यसभा में कोई महत्वपूर्ण काम नहीं हुआ है। विपक्षी दल पेगासस और किसानों के मुद्दे को लेकर विरोध कर रहे हैं। संसद का सत्र 13 अगस्त तक चलना है।

India TV पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन



[ad_2]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button