दिल्ली में अनीता सहगल ‘भारतीय नागरिक गौरव सम्मान-2025’ से सम्मानित
महिला प्रशिक्षण संस्थान, वर्ल्ड रनवे इन्टेरटेन्मेन्ट एवं यूनीवर्स बुक ऑफ रिकार्डस द्वारा नई दिल्ली स्थित इन्डिया इन्टेरनेशनल सेन्टर प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ बी० जे०पी० प्रवक्ता, इकोनोमिक एफेयर्स एवं स्वतंत्र निदेशक बैंक ऑफ बड़ोदा/भारत पेट्रोलियम श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल द्वारा लखनऊ की बहुमुखी प्रतिभा की धनी बॉलीवुड अभिनेत्री एवं राष्ट्रीय स्तर की उद्घोषिका डॉ० अनीता सहगल’वसुन्धरा’ को ‘भारतीय नागरिक गौरव सम्मान-2025’ से सम्मानित किया गया।। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आज यहां हिन्दुस्तान में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करते हुए गर्व हो रहा है। अनीता सहगल एक ऐसी अद्धितीय प्रतिभा हैं, जिनको भारत की राजधानी नई दिल्ली की धरती पर सम्मानित करते हुए पूरा दिल्ली अपने को गौरन्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने अनीता सहगल को कला और विज्ञान का संगम बताया।
इस अवसर पर महिला प्रशिक्षण संस्थान, नई दिल्ली की संस्थापक सुश्री शैली ने कहा कि अनीता सहगल की जितनी भी तारीफ की जाये वह कम है। इनका प्रोफाइल तथा इनके द्वारा किये गये कार्यों को जब कमेटी के सम्मुख रखा गया तो सबके मुख से यही निकला कि ऐसी बहुआयामी प्रतिभा हमारे उत्तर प्रदेश की राजधानी में है, इनको भारत की राजधानी नई दिल्ली में जरूर सम्माानित किया जाना चाहिये। आज हम डॉ० अनीता सहगल वसुन्धरा को सम्माानित करते हुए बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर शकीला, गीतांजलि वाधवा, डॉ रवि, शुभांशी शुक्ला, डॉ० तूहिना प्रकाश शर्मा, प्रदीप राजू, डॉ नीलम सागर, डॉ० निशा शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।