स्वदेशी एवं उद्यमिता विकास यात्रा : आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते ऐतिहासिक कदम
लखनऊ।
आपको सादर अवगत कराना है कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान, अवध प्रान्त, लखनऊ द्वारा “स्वदेशी एवं उद्यमिता विकास यात्रा” का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा का उद्देश्य देश के युवाओं में स्वदेशी चेतना का प्रसार करना, आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करना तथा उद्यमिता के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के संकल्प को सुदृढ़ करना है।इस यात्रा का उद्घाटन दिनांक 25 सितम्बर 2025 को कौशल विकास मिशन ऑडिटोरियम, अलीगंज में होगा तथा इसका समापन 02 अक्टूबर 2025 को बाराबंकी में किया जाएगा।
अनुपम श्रीवास्तव जी, क्षेत्र संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच के माध्यम से स्वदेशी विचारधारा को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में स्वदेशी चेतना और आत्मनिर्भरता का संदेश व्यापक स्तर पर प्रसारित हो रहा है। राष्ट्र निर्माण और उद्यमिता विकास की दिशा में उनके प्रयास युवाओं को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं। स्वदेशी के प्रति समर्पण और राष्ट्रहित की भावना ही उनके कार्यों की मूल प्रेरणा है
स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त संयोजक श्री अमित सिंह जी ने “स्वदेशी एवं उद्यमिता विकास यात्रा” के मार्ग और स्वरूप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा प्रदेश के विभिन्न विकास खण्डों से होकर गुज़रेगी, जहाँ संगोष्ठियों और संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं और समाज के सभी वर्गों तक स्वदेशी का संदेश पहुँचाया जाएगा। इस यात्रा का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के संकल्प को सुदृढ़ करना तथा स्वदेशी और उद्यमिता को जन-जन का आंदोलन बनाना है। इस यात्रा मे स्वदेशी और विदेशी को सूची वितरण की जाएगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष लघु उद्योग भारतीय के मित्तल जी ने जिलों के उद्यमियों से मिलकर उनकी समस्याओं और सुझावों को समझा। उनके अनुभव और समर्पण से युवाओं में आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा फैल रही है और सभी उद्यमियों से मिलने को कहा l
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संदीप बंसल जी ने पूरे प्रदेश में 10 लाख लोगों से हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय साझा किया।इस अभियान के माध्यम से स्वदेशी और उद्यमिता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का लक्ष्य है।
स्वदेशी केवल देश की सेवा का माध्यम ही नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता का आधार भी है। यदि हम स्वदेशी को अपनाते हैं तो न केवल हमारा व्यक्तिगत जीवन मजबूत होगा, बल्कि राष्ट्र भी समृद्ध और सशक्त बनेगा। इसी भाव को जन-जन तक पहुँचाने के लिए यह विकास खण्ड स्तरीय संगोष्ठी सह यात्रा आयोजित की जा रही है।
हर घर स्वदेशी, हर युवा उद्यमी — इसी संकल्प को लेकर यह यात्रा राष्ट्रहित में एक ऐतिहासिक पहल सिद्ध होगी