कानपुर

छात्रों ने आफलाइन परीक्षा के विरोध में कुलपति आवास को घेरा

कानपुर।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शुक्रवार देर शाम सेमेस्टर परीक्षाएं आफलाइन कराए जाने का कार्यक्रम जारी होने के बाद स्नातक कोर्सों के तमाम छात्रों ने कुलपति आवास का घेराव कर जमकर हंगामा किया। करीब एक घंटे तक छात्र आवास के बाहर धरने पर बैठकर नारेबाजी करते रहे। इसके बाद कुलसचिव व अन्य अधिकारियों ने आकर इस संबंध में शनिवार को कुलपति से वार्ता का भरोसा दिलाया। तब छात्र वापस अपने हास्टल गए।

कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो वर्षों से सीएसए विवि में स्नातक कोर्सों के छात्र-छात्राओं का शैक्षिक सत्र पहले से अनियमित चल रहा है। पिछले दिनों शासन की ओर से कोरोना की तीसरी लहरण के कारण उच्च शिक्षण संस्थानों को बंद किए जाने का फरमान जारी होने के बाद विवि की ओर से मिड सेमेस्टर परीक्षाएं आनलाइन मोड में आयोजित कराई गई थीं। परीक्षा के बाद संस्थान खुले तो विवि की ओर से कक्षाएं आफलाइन मोड में संचालित कराई जाने लगीं। इसी बीच विवि प्रशासन ने सेमेस्टर परीक्षाएं 11 मार्च से आफलाइन कराने की बात कही तो छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना है कि विवि का सत्र अनियमित होने के साथ ही उनका कोर्स भी पूरा नहीं कराया गया है। आनलाइन मोड में शिक्षक पूरा कोर्स नहीं करा पाए हैं। ऐसे में अगर परीक्षा में वस्तुनिष्ठ व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न आने से छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कई छात्रों ने पिछले वर्ष की तरह इस सेमेस्टर में भी आनलाइन परीक्षा लेकर प्रमोट करने की मांग उठाई, लेकिन विवि प्रशासन ने इन्कार कर दिया। इसी के चलते गुरुवार को भी सैकड़ों छात्रों ने कुलसचिव कार्यालय का घेराव किया था। तब कुलसचिव ने शुक्रवार तक फैसला लेने की बात कही थी।

शुक्रवार शाम विवि प्रशासन की ओर से 14 मार्च से सेमेस्टर परीक्षाएं आफलाइन आयोजित कराने का कार्यक्रम जारी कर दिया गया। जिसे देख छात्र आक्रोशित हो गए और रात करीब नौ बजे उन्होंने कुलपति आवास के सामने पहुंचकर हंगामा व नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते सैकड़ों छात्र एकजुट हो गए और धरने पर बैठ गए। उन्होंने सेमेस्टर परीक्षाओं को आनलाइन माध्यम से और बहुविकल्पी प्रश्नपत्र के आधार पर कराने की मांग की। सूचना पर कुलसचिव प्रो. सीएल मौर्य, डीएसडब्ल्यू डा. आरपी सिंह और डा. वाइपी मलिक समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। तब नवाबगंज थाने से फोर्स बुलाया गया। छात्र कुलपति को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। रात 11 बजे के बाद कुलपति ने छात्रों को शनिवार सुबह कुलपति से वार्ता कराने का भरोसा दिलाया। इसके बाद छात्र वापस लौटे।

प्रेम शंकर तिवारी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button