वाहनों की टक्कर ..पांच घायल
अंबेडकरनगर।
अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए मार्ग हादसों में पांच व्यक्ति घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद जौनपुर के शाहगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज निवासी सुरेश कुमार (42) बुधवार सुबह बाइक से मालीपुर जा रहा था। बताया जाता है कि जब वह सुरहुरपुर मोड़ के निकट पहुंचा, तो इसी बीच उधर से गुजर रहे पिकअप ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इसमें उसे गंभीर चोटें आईं। स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
अलीगंज थाना क्षेत्र के मेहरी केवटाही गांव निवासी संतोष (22) बुधवार सुबह तरबूज बेचकर बाइक से घर लौटते समय सम्हरिया के निकट जीप की टक्कर लगने से घायल हो गया। अहिरौली थाना क्षेत्र के खेमापुर निवासी अरविंद कुमार (36) मंगलवार देर शाम बाइक से गोशाईगंज से घर जाते समय गांव के निकट ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर लगने से घायल हो गया।
कटका थाना क्षेत्र के अजमलपुर गांव निवासी अनूप कुमार (32) मंगलवार देर शाम बाइक से जलालपुर से घर जाते समय गांव के निकट ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर लगने से घायल हो गया। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर निवासी सुशील कुमार (21) बुधवार सुबह बाइक से कटेहरी जाते समय शिवबाबा के निकट बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बाइक सवार घायलों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।