पढ़ाई में भूले कोविड नियम, दो प्रधानाचार्यों को नोटिस
उन्नाव।
स्कूलों में पढ़ाई के दौरान कोविड नियमों का पालन न करने पर डीआईओएस ने दो प्रधानाचार्यों को नोटिस देकर जवाब तलब किया है। राजकीय हाईस्कूल व इंटर के छात्रों की दो पालियों में कक्षाओं का संचालन होना है। उसके बाद भी प्रधानाचार्य एक पाली में ही पढ़ाई करा रहे थे।
डीआईओएस राजेंद्र पांडेय ने बुधवार को शिवगढ़ में संचालित राजकीय हाईस्कूल का निरीक्षण किया। यहां पंजीकृत सभी 71 छात्र-छात्राएं एक ही पाली में पढ़ाई करते मिले। किसी भी कक्षा में कोविड नियम का पालन नहीं हो रहा था। यही हाल राजकीय इंटर कॉलेज चमरौली का रहा। यहां पंजीकृत 986 छात्र सभी सुबह की पाली में कक्षाओं में बैठे मिले। न ही छात्र मास्क लगाए थे और न सामाजिक दूरी का पालन हो रहा था। कोरोना के चलते शासन के आदेशानुसार दो पालियों में कक्षाओं का संचालन होना है। पहली पाली सुबह 8 से 12 व दूसरी पाली 12:30 से 4:30 बजे तक संचालित होनी हैं। दोनों पालियाें में पंजीकृत संख्या के आधार पर 50-50 फीसदी छात्रों को बुलाया जाना है। ताकि छात्रों को संक्रमण से बचाया जा सके। इन दोनों स्कूलों के प्रधानाचार्यों को डीआईओएस ने नोटिस जारी किया है।
डीआईओएस ने बताया कि दो स्कूलाें के प्रधानाचार्यों से जवाब मांगा गया है। अभी और भी कई ऐसे स्कूल हैं जहां प्रधानाचार्य लापरवाही कर रहे हैं। वहां भी कार्रवाई की जाएगी।