भाजपा सांसद साक्षी महाराज को बम से उड़ाने की धमकी, चार के खिलाफ केस, एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। साक्षी महाराज को सउदी अरब से बम से उड़ाने की धमकी फोन पर दी गई। साक्षी महाराज की शिकायत पर पुलिस तत्काल हरकत में आई। मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अभी तक पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है।
सफीपुर की पुलिस क्षेत्राधिकारी बीनू सिंह ने बताया कि सांसद साक्षी महाराज के प्रतिनिधि हसनैन बकाई ने सफीपुर कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमें में आरोप लगाया था कि मंगलवार को एक व्यक्ति ने फोन पर सांसद को बम से उड़ाने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। सगीर नामक युवक का नाम सामने आया। इसके बाद सफीपुर के ही रहने वाले सईद अहमद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सीओ सफीपुर डॉ. बीनू सिंह ने बताया कि सईद व उसके बेटे सगीर समेत 4 के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सांसद को धमकी दिए जाने के मामले से आरोपियों का क्या संबंध हो सकता है? इस पर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि किलाबाजार मोहल्ला निवासी सईद के पुत्र सगीर, जहीर, फरीद पूर्व में एनआरसी (नेशनल रजिस्टर आफ सिटीजन) के मुद्दे पर भी काफी सक्रिय रहे हैं।
