एक्सप्रेस-वे समेत अलग-अलग क्षेत्रों में मंगलवार को हुई मार्ग दुर्घटनाओं में एक व्यापारी समेत 11 लोग जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
*******************
एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में पीछे से घुसी कार, दो जख्मी
– मेरठ जिला के थाना व कस्बा परतापुर निवासी विकास पुत्र लालसर सिंह कार से किताबों के व्यापार के सिलसिले में चालक दीपक पुत्र विजयपाल निवासी गांव भाती पुरवा थाना किठौर मेरठ को साथ लेकर लखनऊ जा रहे थे। मंगलवार शाम लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत टोल प्लाजा के पास कार अनियंत्रित होकर लखनऊ जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। जिसमें चालक और विकास गंभीर घायल हो गए। यूपीडा टीम ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
*******************
कार की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन व मां घायल
आसीवन : थानाक्षेत्र के अरेर खुर्द गांव निवासी योगेश मां सुताना व बहन सोनी पत्नी विजय शंकर के साथ मियागंज सीएचसी से दवा लेकर बाइक से लौट रहा था। अभी वे उन्नाव-संडीला मार्ग पर गांव कोटरहा मोड़ के पास पहुंचे थे कि उन्नाव से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें तीनों गंभीर घायल हो गए।
******************.
बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवक जख्मी
चकलवंशी: थानाक्षेत्र के गांव थाना निवासी मनोज पुत्र छेदीलाल अपने 18 वर्षीय भांजे अभी पुत्र राकेश निवासी रावल अचलगंज के साथ किसी काम से बाइक से रऊकरना जा रह था। अभी वह बौनामऊ पेट्रोल पंप के पास ही पहुंचा था कि सामने से आ रही रोडवेज बस ने ओवरटेक के दौरान उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गए।
******************
अनियंत्रित टेंपो पलटा, दो घायल
आसीवन: थानाक्षेत्र के कस्बा मियागंज के मोहल्ला गढ़इया निवासी लल्लन टेंपो चलाता है। मंगलवार को उसने साथी राजकुमार गुप्ता के साथ जमकर शराब पी और नशे में टेंपो लेकर आसीवन की ओर आ रहा था। अभी वह लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग स्थित कस्बा मियागंज बस्ती पहुंचा था कि टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी चपेट में आकर कोचिग जा रही तोपखाना निवासी राशिद की 11 वर्षीय बेटी अलीना घायल हो गई। वहीं विक्रांत निवासी बम्भना सफीपुर भी टेंपो की चपेट में आकर घायल हो गया। पुलिस ने टेंपो चालक को हिरासत में ले लिया है।
***************
मवेशियों से टकराकर बाइक सवार घायल
बिछिया: पुरवा कोतवाली अंतर्गत बिछिया के पास अचानक सामने आए मवेशी से टकराकर बाइक सवार खूडी निवासी बबलू गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
******************
वाहन की टक्कर से युवक घायल
आसीवन: थानाक्षेत्र के गांव मुशीराबाद के पास बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव दुबाइन पुरवा निवासी सूरज पुत्र नरेश दीक्षित कस्बा आसीवन से गांव जा रहा था। अभी वह लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग स्थित गांव मुशीराबाद के पास पहुंचा था तभी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया।
