उन्नाव

उन्नाव: पाइप लाइन फटने से बंद हुई जलापूर्ति, करोड़ों की लागत से बनवाया गया ओवरहेड टैंक बना शोपीसी

बांगरमऊ। ग्राम शादीपुर में 25 वर्ष पूर्व ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया गया था। विभागीय उदासीनता से यह टंकी शोपीस बनकर ही रह गई है। क्षेत्र के ग्राम शादीपुर व इसके आसपास के गांवों में पेयजल संकट के चलते साल 1995 में टंकी बनवाई गई थी।

इससे ग्राम तमुरिया बुजुर्ग, तमुरियाखुर्द, अरगूपुर, शेरपुर कला तथा सादाबाद के अलावा ग्राम शादीपुर के मजरे रामदीनखेड़ा, बिलंदखेड़ा, अलेलखेड़ा समेत 12 मजरों में सप्लाई दी गई। कुछ माह बाद ही घटिया पाइप लाइन होने के चलते तेज प्रेशर में लाइनें जगह-जगह फटने लगीं।

ग्रामीणों ने पानी के लिए अधिकारियों से लेकर शासन तक में जाकर गुहार लगाई लेकिन आज तक इस ओवरहेड टैंक को फिर से शुरू नहीं किया जा सका है। ग्रामीण शुद्ध पानी के लिए परेशान हो रहे हैं।
गांव में जो पाइप लाइन पड़ी है वह अपनी समयसीमा पूरी कर चुकी है। केंद्र सरकार की नई जल जीवन मिशन योजना में इसे शामिल कराकर नई पाइप लाइन डलवाई जाएगी। इसके बाद जलापूर्ति बहाल हो सकेगी।- मोहित चक, एक्सईएन, जलनिगम

ब्यूरो रिपोर्ट- हरीश गुप्ता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button