उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हसनगंज थाना क्षेत्र के तालसराय गांव के पास झपकी लगने से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार पर सवार एक युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। यूपीडा कर्मियों ने सभी को पीएचसी पहुंचाया।
जांच इलाज के दौरान एक को मृत घोषित कर दिया गया। हरदोई के 301 सिविल लाइंस निवासी अतुल (25) हरदोई के ही मृदुल (26) और लखनऊ के सेक्टर 1 अलीगंज निवासी अनन्या (18) के साथ आगरा से पेपर देकर एक्सप्रेस-वे के रास्ते लखनऊ लौट रहे थे।
हसनगंज के ताला सरांय गांव के पास कार चला रहे अतुल को झपकी लगने कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीनों घायल हो गए। यूपीडा की एम्बुलेंस ने घायलों को औरास पीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने मृदुल को मृत घोषित कर दिया।
